ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार रह चुकीं हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एजेंडे के खिलाफ लड़ने और पांच अहम प्रगतिशील समूहों के लिए फंड एकत्र करने के मकसद से एक नए राजनीतिक कार्य समूह का गठन किया है। पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी ने अपने समूह ‘ऑनवर्ड टुगेदर’ के गठन की घोषणा करते हुए कहा, ‘मेरा मानना है कि मजबूत एवं जीवंत लोकतंत्र के लिए हर स्तर पर नागरिकों का शामिल होना सबसे अहम है। मेरा अब पहले से भी अधिक मानना है कि हमारे लोकतंत्र के लिए नागरिकों को भी अपने साथ जोड़ना अहम है। मैं इस बात से बहुत प्रोत्साहित हूं कि हर कोई संगठित होने और नेतृत्व करने के लिए कदम आगे बढ़ा रहा है।’ हिलेरी ने अपने समर्थकों से राजनीतिक सक्रियता की अनूठी भावना में योगदान देने की अपील की. यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हिलेरी बदलते राजनीतिक परिदृश्य में अपनी नई भूमिका तलाशने की दिशा में काम कर रही हैं। नए समूह की वेबसाइट में कहा गया है कि इसका लक्ष्य प्रगतिशील मूल्यों को बढ़ावा देना है।

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के ताजा बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण की कड़ी निंदा की और प्योंगयांग के ‘बेहद अस्थिरता पैदा करने वाले इस व्यवहार’ के जवाब में उस पर प्रतिबंध लगाने सहित उसके खिलाफ कड़े कदम उठाने का संकल्प किया। सर्वसम्मति से जारी एक बयान में परिषद ने सोमवार को इस बात की महत्ता पर जोर दिया कि उत्तर कोरिया ‘कड़े कदम उठाकर परमाणु निशस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता तत्काल दिखाए।’ इस बयान को चीन का भी समर्थन प्राप्त था। परिषद के सदस्यों ने उत्तर कोरिया से ‘आगे कोई परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षण’ न करने की मांग की। यह उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने से पूर्व एक अंतिम चेतावनी प्रतीत होती है। इस बयान का मसौदा अमेरिका ने तैयार किया है। मिसाइल प्रक्षेपण पर चर्चा के लिए अमेरिका एवं जापान द्वारा बुलाए गए परिषद के आपात सत्र से पहले यह बयान पारित किया गया है। उत्तर कोरिया ने गत रविवार को एक परीक्षण किया था। यह उत्तर कोरिया की अभी तक की सबसे अधिक दूरी की मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल प्रतीत होती है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह ‘भारी परमाणु आयुध’ ले जाने में सक्षम है।

वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के शासन के ‘दुष्टता के एक नए स्तर’ तक गिर जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बशर अल-असद सत्ता में हैं, तब तक सीरिया में स्थिरता नहीं आ सकती। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘ट्रंप प्रशासन का मानना है कि सीरिया के राष्ट्रीय भविष्य का फैसला सीरिया की जनता द्वारा एक स्वतंत्र, विश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से किया जाना चाहिए। हालांकि हमारा यह भी मानना है कि एक स्वतंत्र प्रक्रिया में सीरियाई लोगों द्वारा असद के नेतृत्व में रहने का विकल्प चुना जाना अकाल्पनिक है।’ उन्होंने कहा, ‘जब तक असद सत्ता में है, सीरिया कभी सुरक्षित और स्थिर नहीं होगा। असद शासन दुष्टता के एक नए स्तर तक गिर गया है और उसने रूस और ईरान के बिना शर्त समर्थन के साथ ऐसा किया है।’ उन्होंने कहा कि इन वजहों के चलते अमेरिका संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा प्रस्ताव 2254 में वर्णित राजनीतिक सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया का लगातार समर्थन कर रहा है।

सोल: उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया की खबर में दावा किया गया है कि देश का हालिया मिसाइल प्रक्षेपण नए तरह के रॉकेट का सफल परीक्षण था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कल का प्रक्षेपण ‘हाल ही में विकसित मध्यम-लंबी दूरी की मारक क्षमता वाले रणनीतिक बैलेस्टिक रॉकेट ह्वासोंग-12 का था. मीडिया की खबर के अनुसार, उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन ने खुद इस नये तरह के रॉकेट मिसाइल प्रक्षेपण पर नजर रखी। उल्लेखनीय है कि अपनी परमाणु महत्वाकांक्षा एवं मिसाइल कार्यक्रम के पीछे अलग-थलग पड़ चुके उत्तर कोरिया पर संयुक्त राष्ट्र ने कई प्रतिबंध लगाए हैं। उत्तर कोरिया का कहना है कि उसे आत्मरक्षा के लिए परमाणु हथियारों की जरूरत है। लेकिन समझा जाता है कि वह अमेरिका तक परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम मिसाइल विकसित करना चाहता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘ऐसा नहीं होने देने’ का संकल्प जाहिर किया है। पिछले कुछ सप्ताहों के दौरान दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। वाशिंगटन का कहना है कि सैन्य कार्रवाई के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर प्योंगयांग का रवैया भी धमकी भरा है जिससे संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है। ट्रंप अपना रूख लचीला करते हुए बातचीत के दरवाजे खोलते प्रतीत हुए जब उन्होंने कहा कि वह किम से मिल कर ‘सम्मानित’ महसूस करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख