ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

ताओरमीना:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वैश्विक कार्बन उत्सर्जन कटौती पर 2015 के पेरिस समझौते का अनुपालन करने, या नहीं करने के बारे में अमेरिका के अगले हफ्ते कोई फैसला करने की शनिवार को घोषणा की। ट्रंप ने सिसली में जी 7 सम्मेलन से ट्वीट किया, पेरिस समझौते पर मैं अपना आखिरी फैसला अगले हफ्ते करूंगा। वहां उन पर अमेरिका के साझेदार देशों ने ग्लोबल वार्मिंग का मुकाबला करने पर एक रूपरेखा तय करने के लिए दबाव डाला।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनका पहला बजट एक ‘नये अमेरिका’ की बुनियाद रखेगा और देश में लाखों नयी नौकरियों का सृजन अर्थव्यवस्था की गतिहीनता को खत्म करेगा। ट्रंप ने राष्ट्र के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो एवं वेब संबोधन में कहा, ‘मेरा प्रशासन आर्थिक सम्पन्नता और अमेरिकी महानता हासिल करने के लिए नई बुनियाद रख रहा है। हमारा प्रस्तावित बजट अर्थव्यवस्था में गतिहीनता को खत्म करेगा और अमेरिकी कामगारों के लिए रोजगार के लाखों नये रास्ते बहाल होंगे।’ ट्रंप ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा और चिकित्सीय सहायता के लिए कोष में कोई कटौती नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, ‘हम सामाजिक सुरक्षा और चिकित्सकीय सहायता के कोष में किसी प्रकार की कटौती किये बगैर बजट का संतुलन बनाएंगे। हम अपने लक्ष्यों को उसी तरह हासिल करेंगे जैसा कि आप अपने घर में करते हैं यानी हम प्राथमिकता तय करेंगे, बेकार चीजों की कटौती करेंगे और नये अवसरों को बढ़ाऐंगे।’ ट्रंप ने कहा कि आर्थिक वृद्धि महत्वपूर्ण है, लेकिन यह सुरक्षा के बगैर संभव नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हम अपनी अर्थव्यवस्था को बढ़ाएंगे। यह पहले से वृद्धि कर रही है और यह इतनी तेजी से बढ़ेगी, जैसा आपने दशकों में नहीं देखा होगा। सेना में कई वर्षों से की जा रही कटौती के चलन को हमने इस बजट में पलटा है क्योंकि सेना में कटौती ने खतरनाक होती इस दुनिया में हमें कम सुरक्षित बना दिया है।’

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या के आरोप में मौत की सजा पाए 10 भारतीय नागरिक अब स्वदेश लौट सकेंगे। उनकी सजा को कारावास में बदल दिया गया है। दरअसल, भारतीय परमार्थ संस्था ‘सर्बत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट’ ने सजा की माफी के लिए जरूरी धन पीड़ित के परिवार को मुहैया करा दिया, जिसके बाद सजा में परिवर्तन किया गया है। पंजाब के रहने वाले इन 10 लोगों को पिछले साल अक्तूबर में मौत की सजा सुनाई गई थी। ‘गल्फ न्यूज’ के अनुसार, अल आइन कोर्ट ऑफ अपील्स ने ‘ब्लड मनी’ के भुगतान के बाद सभी आरोपियों की मौत की सजा को कारावास में बदल दिया है। इन 10 में से दो लोगों को साढ़े तीन वर्ष, तीन लोगों को तीन वर्ष, दो अन्य को डेढ़ वर्ष जबकि अन्य तीन को एक वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई है। गौरतलब है कि दो साल पहले शराब तस्करी के दौरान हुए उपद्रव में एक पाकिस्तानी नागरिक की हत्या हो गई थी। भारतीय दूतावास में सामुदायिक मामलों के प्रथम सचिव दिनेश कुमार ने बताया कि यह फैसला आरोपियों और उनके परिजनों के लिए राहत की बात पर आधारित है।

लंदन: ब्रिटेन की यूके इंडिपेंडेंस पार्टी (यूकेआईपी)ने अपने चुनावी मैनिफेस्टो में बुर्के को बैन करने का ऐलान किया है। पार्टी ने बुर्के बैन की पीछे एक अनोखी वजह दी है। यूकेआईपी ने अपने मैनिफेस्टो में कहा है कि अगर वह सत्ता में आती है तो सार्वजनिक स्थलों पर बुर्का पहनने पर रोक लगाई जाएगी क्योंकि बुर्का सूरज से मिलने वाला विटमिन डी शरीर तक पहुंचने से रोकता है। यूकेआईपी के मैनिफेस्टो के मुताबिक, 'ऐसे कपड़े जो पहचान छुपाते हैं, बातचीत में बाधा बनते हैं, रोजगार के अवसर सीमित करते हैं, घरेलू हिंसा के सबूत छिपाते हैं और सूरज से मिलने वाले महत्वपूर्ण विटमिट डी को शरीर तक पहुंचने से रोकते हों, वह आजादी नहीं है।' मैनचेस्टर बम विस्फोटों के बाद पार्टियों ने अपना प्रचार अभियान रोक दिया था। लेकिन धमाकों के एक दिन बाद यूकेआईपी के नेता पॉल नटाल समेत अन्य पार्टियों ने अपने- अपने घोषणा पत्र जारी किए हैं। 'दे टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक यूकेआईपी ने वादा किया है कि वह 'अमानवीय' बुर्के और चेहरे को पूरी तरह ढकने पर बैन लगाएगा। यूकेआईपी के मैनिफेस्टो के मुताबिक, ' चेहरा ढकना समाज के एकीकरण में बाधा है। हम इस तरह के अमानवीय, अलगाव और उत्पीड़न के प्रतीकों को स्वीकार नहीं कर सकते, न ही इसकी वजह से सुरक्षा के खतरे को।' मैनिफेस्टो में कहा गया है, 'हम महिलाओं के लिए भी सभी अवसर देना चाहते हैं, ताकि वे काम की जगहों पर भी पूरी तरह शामिल हो सकें।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख