ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

मेलबर्न: अमेरिका के सीनेटर जॉन मैक्केन ने वैश्विक सुरक्षा के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से भी बड़ा खतरा बताते हुए कहा है कि सीनेट को अमेरिकी चुनाव में कथित रूप से हस्तक्षेप के लिए मास्को पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। अमेरिका में साल 2008 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवार रह चुके सीनेटर जॉन मैक्केन ने ऑस्ट्रेलाई प्रसारक कॉर्प टेलीविजन से साक्षात्कार के दौरान कहा,' मुझे लगता है कि वह (पुतिन) सबसे बड़ा और महत्वपूर्ण खतरा है। आईएस से भी बड़ा खतरा। उन्होंने कहा कि अभी तक हालांकि रूस की ओर से अमेरिकी चुनाव को प्रभावित करने वाले सबूत नहीं मिल पाए हैं इसके बावजूद भी वे लोग हालिया फ्रांस चुनाव समेत अन्य चुनावों को प्रभावित करने का प्रयास कर रहें हैं। अमेरिकी सीनेट के आर्म्ड सर्विसेस कमेटी के अध्यक्ष मैक्केन ने कहा, मेरे विचार से रूस हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए हमें रूस को उसके व्यवहार के लिए प्रतिबंधित करना चाहिए।

नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश में बुनियादी ढांचे के निर्माण को लेकर चीन ने भारत को संयम बरतने को कहा है। चीन ने यह बयान तब जारी किया है जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश को असम से जोड़ने वाले देश के सबसे लंबे ढोला सदिया पुल का उद्घाटन किया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि चीन के साथ सीमा मुद्दे के समाधान से पहले भारत इस मामले को लेकर संयमित रुख अपनाएगा। जिससे कि दोनों देशों के बीच सीमाई इलाकों में शांति बनाए रखा जा सके।' बयान में कहा गया है, 'दोनों देशों के बीच सीमा को लेकर चीन का रुख पूरी तरह से साफ है इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।' चीन के तरफ से जारी बयान के अनुसार दोनों को अपने क्षेत्रीय विवाद आपसी बातचीत से सुलझाने चाहिए। पीएम मोदी ने ब्रह्मपुत्र नदी पर करीब 9.2 किमी लंबे सेतु का उद्धाटन किया था। ढोला और सदिया के बीच बना यह पुल अरुणाचल प्रदेश को असम से जोड़ता है। इस पुल के शुरू होने से दोनों राज्यों के बीच की दूरी करीब 165 किमी घट गई है। पीएम ने इस पुल का नाम भूपेन हजारिका के नाम पर रखा है। हजारिका गायक, संगीतकार के साथ कवि, फि़ल्म निर्माता और लेखक भी थे। वे असम की संस्कृति और संगीत के अच्छे जानकार भी थे। पुल की खासियत है कि यह 60-टन वजनी युद्ध टैंकों का भार वहन कर सकता है।

मिसिसिपी: अमेरिका के मिसिसिपी में हुई गोलीबारी की घटना में शेरीफ के एक सहयोगी समेत 8 लोगों की मौत हो गई है। मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के प्रवक्ता वारेन स्ट्रेन ने बताया कि कल रात ग्रामीण लिंकन काउंटी के तीन अलग-अलग घरों में गोलीबारी की यह घटना हुई। इस मामले में पुलिस ने कोरी गॉडबोल्ट नामक एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। स्ट्रेन ने बताया कि संदिग्ध के खिलाफ अभी तक कोई आरोप दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि जांचकर्ता तीनों स्थानों से साक्ष्य इकट्ठा कर रहे हैं। संदिग्ध को ब्रुकहैवन से गिरफ्तार किया गया है। हालांकि संदिग्ध ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में खुद ही इन घटनाओं पर कुछ रौशनी डाली है। अपनी गिरफ्तारी के बाद अखबार को दिए साक्षात्कार में संदिग्ध कोरी गॉडबोल्ट ने कहा,मैंने जो किया है उसके बाद मैं जिंदा रहने के लायक नहीं हूं। साक्षात्कार के वीडियो में दिख रहा है कि हाथों में हथकड़ी पहने संदिग्ध सड़क के किनारे बैठा बातें कर रहा है और उसे अधिकारियों ने घेर रखा है। गॉडबोल्ट ने कहा कि वह अपनी पत्नी और उसके घर वालों से बातें कर रहा था जब किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। वीडियो में उसने कहा,मैं अपनी बीवी, उसकी मां और उसके सौतेले पिता से अपने बच्चों को घर ले जाने की बात कर रहा था तभी किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। लोग ऐसा ही करते हैं, आपकी जिंदगी में दखल देते हैं।

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक गांव की पंचायत ने रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध रखने के दोष में 19 वर्षीय युवती को मौत की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि युवती ने उसी रिश्तेदार पर बंदूक के जोर पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। घटना शुक्रवार को लाहौर से करीब 400 किलोमीटर दूरी पर स्थित राजनपुर जिले की है। पंचायत का फैसला जानने के बाद युवती शुमैला गांव से भाग निकली और इसकी सूचना पुलिस को दी। युवती ने अपने रिश्तेदार खलील अहमद के साथ किसी प्रकार के अवैध संबंध से इनकार किया है। आरोप लगाया है कि खलील ने उसके साथ बंदूक के जोर पर बलात्कार किया है। उसने पुलिस को कहा कि मैं चीख नहीं सकी क्योंकि अहमद के हाथों में बंदूक था। लेकिन पंचायत ने उसकी बात नहीं सुनी और घोषणा की कि मैंने अपनी मर्जी से उसके साथ संबंध बनाए थे। युवती का कहना है कि पंचायत ने अहमद के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। अपनी जान को खतरा देखते हुए वह कल पुलिस के पास पहुंची। फाजिलपुर थाने के प्रभारी कैसर हसनैन ने कहा, हमने पंचायत सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे (महिला को) कारी (पत्थर मार कर या अन्य तरीके से मरने योग्य) घोषित करने के लिए उन्हें हिरासत में लेंगे। हसनैन ने कहा कि शुमैला के पिता ने अपने बयान में कहा है कि उनसे जबरदस्ती पंचायत का फैसला मनवाया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख