ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पेरिस: पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के अलग होने के एक दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) कहा कि यह समझौता दुनिया की साझा विरासत है और भारत जलवायु संरक्षण के लिए अपेक्षाओं से भी आगे बढ़कर काम करेगा। फ्रांस के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रॉे के साथ यहां एलिसी पैलेस में व्यापक विचार-विमर्श के बाद मोदी ने कहा कि पेरिस जलवायु करार धरती और हमारे प्राकृतिक संसाधनों को बचाने के हमारे कर्तव्य को झलकाता है। हमारे लिए यह आस्था का मामला है। उन्होंने मैक्रॉे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘पेरिस जलवायु समझौता दुनिया की साझा विरासत है। यह भविष्य की पीढ़ियों को भी लाभान्वित करेगा।’’ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्बन उत्सर्जन कम करने पर हुए पेरिस जलवायु परिवर्तन समझौते से अलग होने की कल घोषणा की थी। ट्रंप ने कहा कि यह समझौता भारत और चीन जैसे देशों को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत लगातार काम करता रहेगा...पेरिस समझौते की अपेक्षाओं से अधिक करता रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं क्योंकि हमारी पहले की पीढ़ियों ने इन संसाधनों को संजोया है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित टट्टा पानी सेक्टर में भारत की ओर से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना के बाद की गई जवाबी कार्रवाई में पांच भारतीय सैनिकों को मारने कर दावा किया है। आईएसपीआर ने दावा किया है कि पाकिस्तानी सेना ने हिंसात्मक जवाब दिया और गोलीबारी में भारतीय बंकर भी नष्ट कर दिए गए। सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया, एलओसी पर टट्टा पानी में भारतीयों ने बिना उकसावे के कार्रवाई की जिसका हिंसात्मक ढंग से जवाब दिया गया। भरतीय बंकरों को नष्ट किया गया, पांच भारतीय सैनिक मारे गए और कई घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना ने इसके अलावा सीमा पार गोलीबारी के संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। वहीं भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के दो सेक्टरों में दो बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए अग्रिम चौकियों और रिहायशी क्षेत्रों में मोटार्र के गोले दागे जिसमें एक महिला घायल हो गई। भारतीय जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में एलओसी में आज 0920 बजे छोटे तथा स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की और 82 एमएम तथा 120 एमएम के मोटार्र दागे।

इस्लामाबाद: अपने देश में जड़ फैलाते हुए आतंकवाद के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान ने 5000 संदिग्ध आतंकियों के खातों को सील कर दिया है। इस कदम से आतंकियों के करीब 30 लाख डॉलर फंस गए हैं। माना जा रहा है कि इस्लामाबाद ने यह कदम अंतरराष्ट्रीय जांच से बचने के लिए उठाया है। इसके बावजूद आतंकियों की फंडिंग पर नजर रखने वाली संगठन पाकिस्तान की स्थिति की जांच कर सकती है। वित्तीय एक्शन कार्य बल संगठन के कम्युनिकेशन विभाग की एलेक्सेंड्रा विजमेंगा-डेनियल के अनुसार अगले महीने स्पेन में अपने उच्च जोखिम और असहयोग क्षेत्राधिकार की समीक्षा को अपडेट करेगा। हालांकि उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। वर्ष 2015 में इसी तरह का कदम उठाने के बाद पाकिस्तान को जांच से छूट मिल गई थी। तब उसने मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग के खिलाफ कदम उठाया था। हालांकि लश्कर-ए-ताइबा जैसे आतंकी संगठनों के नए नाम से दोबारा सक्रिय होने की वजह से चिंता फिर से बढ़ गई थी। यही नहीं जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन खुले में पैसा जुटा रहे हैं। इस्लामाबाद स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट आॅफ पीस स्टडी के निदेशक मोहम्मद अमीर राणा के मुताबिक सरकार को इन संगठनों पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने के लिए कड़े कदम उठाने होंगे।

लॉस एंजेलिस: अमेरिका की 56 वर्षीय कॉमेडियन कैथी ग्रिफिन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर अपनी जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रिफिन ने रोते हुए कहा कि उनका करियर खत्म हो चुका है। जब से उनका वीडियो जारी हुआ है, उनके सभी आगामी कॉमेडी कार्यक्रम रद्द हो चुके हैं। यही नहीं एक चैनल के विशेष कार्यक्रम को प्रस्तुत करने का काम भी छिन गया है। इन आरोपों पर ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने पलटवार किया। पार्टी के प्रवक्ता माइक रीड ने ग्रिफिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस को मुद्दे का रुख बदलने का निराशाजनक प्रयास बताया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ग्रिफिन ने कहा कि इस मामले में अमेरिका की सीक्रेट सर्विस ने उनसे संपर्क किया था। हालांकि इस बारे में पूछे जाने पर सीक्रेट सर्विस ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस मसले पर व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी सीन स्पाइसर ने सिर्फ इतना ही कहा कि राष्ट्रपति, प्रथम महिला और सीक्रेट सर्विस, सभी अपना स्पष्ट रुख सामने रख चुके हैं। ग्रिफिन के मुताबिक ट्रंप उनकी जिंदगी तबाह करने की कोशिश कर रहे हैं। मगर वह इस शख्स की वजह से हार नहीं मानेंगी। उन्होंने कहा कि वह आगे भी इस व्यक्ति के बारे में चुटकुले बनाती रहेंगी। हालांकि उन्होंने अपने विवादित वीडियो के लिए अफसोस भी जताया। ग्रिफिन ने बीते मंगलवार को एक वीडियो जारी किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख