ताज़ा खबरें
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

बीजिंग: पाकिस्तान के आग्रह पर तीसरे देश की सेना कश्मीर में प्रवेश कर सकती है। ऐसा एक चीनी विचार समूह का मानना है। चीन के एक थिंक टैंक का तर्क है कि जिस तरह सिक्किम सेक्टर के डोकाला भारतीय सेना भूटान के कहने पर चीन को सड़क बनाने से रोक रही है, उसी तरह पाकिस्तान के कहने पर तीसरा देश कश्मीर में भी कार्रवाई कर सकता है। चाइना वेस्ट नार्मल यूनीवर्सिटी के सेंटर फॉर इंडियन स्टडीज के निदेशक लांग जिंगचून ने ग्लोबल टाइम्स में लिखे एक लेख में कहा है कि भारत को विवादास्पद क्षेत्र में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। वह सिर्फ अपने क्षेत्रकी बात करे। अन्यथा इसी तर्क के आधार पर पाकिस्तानी सरकार के आग्रह पर एक तीसरी देश की सेना भारत और पाकिस्तान के बीच विवादित क्षेत्र में भी प्रवेश कर सकती है। ऐसा पहली बार है कि चीनी मीडिया में पाकिस्तान और कश्मीर को लेकर ऐसी बात कही गई है। लेख में कहा गया है कि भारतीय सेना ने डोकाला क्षेत्र में भूटान को मदद करने के नाम पर प्रवेश किया है। लेकिन सच्चाई है कि यहां भूटान को मदद के नाम पर घुसपैठ की गई है। लेख में कहा गया है कि भारत में हमेशा से दक्षिण एशियाई देशों में अंतरराष्ट्रीय समानता और एक दूसरे की सीमा में हस्तक्षेप नहीं करने की बात करता आया है।

बगदाद: इराकी सेना ने मोसुल शहर को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के चंगुल से आजाद करा लिया है। इराक के प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबदी ने मोसुल पर सेना के कब्जे का ऐलान करते हुए अपने सैनिकों जीत की बधाई दी। गौरतलब है कि तीन साल से इराक के इस प्राचीन और महत्वपूर्ण शहर पर आईएसआईएस का कब्जा था। पिछले आठ महीने से इराकी सेना और इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के बीच मोसुल शहर पर अधिकार के लिए जंग चल रही थी। सेना और आईएसआईएस के बीच युद्ध ने मोसुल शहर पूरी तरह बर्बाद हो गया और हजारों बेकसूर नागरिकों की मौत हो गई। दस लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए। इराकी सेना के 'कमांडर इन चीफ' प्रधानमंत्री हैदर-अल-अबदी ने मोसुल पहुंचकर सैनिकों और देश के नागरिकों को जीत की बधाई दी। आबदी के आधिकारिक ट्विटर अकांउट पर एक फोटो में वह काली सैन्य वर्दी पहने टोपी लगाए दिख रहे हैं, जहां वह मोसुल में शहर पर फिर से कब्जे की घोषणा करने पहुंचे थे। मोसुल में जीत का एलान इराकी सुरक्षा बलों के लिए मील का पत्थर है, जो 2014 से ही इराक में आईएस के आतंक के सफाए की कोशिश में जुटे थे।

इस्लामाबाद: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रही एक महिला ने भारतीय दूतावास की ओर से वीजा आवेदन खारिज होने के बाद भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से उपचार के लिए भारत आने के लिए के लिए अनुरोध किया है। आपको बता दें कि फैजा तनवीर नाम की यह महिला ओरल ट्यूमर एमीलोब्लास्टोमा नाम की खतरनाक बीमारी से जूझ रही है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक फैजा गाजियाबाद में इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (आईडीसीएच) में दिखाना चाहती हैं और उपचार के लिए 10 लाख रुपये अग्रिम रूप से दे चुकी हैं। इससे पहले भी भारत की ओर से पाकिस्तानी नागरिकों की मदद के लिए हमेशा कदम बढाए गए है। हाल ही में भारत में अपने बच्चे के दिल के इलाज के लिए मेडिकल वीजा के लिए तमाम कोशिशों के बाद, पाकिस्तान के कनवाल सादिक के एक ट्वीट का जवाब देते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा चिंता न करें रेहान को कुछ नही होगा। जिसके तुरंत बाद पाकिस्तानी परिवार के लिए वीजा का आदेश दिया।

हैम्बर्ग: जर्मनी के हैम्बर्ग शहर में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसक झड़पों में दो सौ से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस ने 143 लोगों को गिरफ्तार और 122 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने शनिवार शाम सम्मेलन के समाप्त होने के बाद लोगों को तितर-बितर करने के लिए पानी को बौछारों का प्रयोग किया लेकिन प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों के ऊपर पानी की बोतलें तथा अन्य सामान फेंके। आपात सेवा के अधिकारियों ने कहा कि इस दौरान कई लोग घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। उन्होंने हालांकि घायलों की संख्या के बारे में नहीं बताया है। पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच शुक्रवार की रात को हुई हिंसा के बाद शनिवार पूरे दिन तनाव बरकरार रहा। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने दुकानों को लूट लिये, कारों तथा अन्य सामानों में आग लगा दी। शहर के मुख्य मार्गों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था तथा दुकानों को बंद रखा गया था। जी-20 के विरोध में यहां शनिवार दोपहर बाद 50 हजार से अधिक प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख