ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

इस्लामाबादः जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को पाकिस्तान के चुनाव नतीजों में शुक्रवार को बढ़त मिलती दिख रही है। चुनाव के नतीजे असामान्य देरी के बाद धीरे.धीरे आने लगे हैं। चुनाव परिणाम में देरी को लेकर पीटीआई ने धांधली के आरोप भी लगाए। पाकिस्तान में मतगणना अब भी जारी है। देश में गुरुवार (8 फरवरी 2024) को चुनाव धांधली के आरोप, छिटपुट हिंसा और मोबाइल इंटरनेट बंद रहने के बीच कराए गए थे।

पाकिस्तान में इस चुनाव में दर्जनों दल मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ‘ (पीटीआई), तीन बार प्रधानमंत्री रह चुके नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) और बिलावल जरदारी भुट्टो की ‘पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी‘ (पीपीपी) के बीच है। देश में नयी सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को नेशनल असेंबली में 265 में से 133 सीट जीतनी होगी। एक उम्मीदवार की मौत के बाद एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

वॉशिंगटन: अमेरिका में कुछ ही महीनों में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवार जीतने के लिए अपनी-अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। इस बीच राष्ट्रपति जो बाइडन को एक बड़ी राहत मिली है। गुरुवार को आई रिपोर्ट में बाइडन को क्लासिफाइड डॉक्यूमेंट्स के दुरुपयोग मामले में किसी भी गलत काम से बरी कर दिया गया है। हालांकि, डेमोक्रेट को अच्छे इरादे वाले, कमजोर याददाश्त वाले बुजुर्ग व्यक्ति के रूप में चित्रित करके सियासी गलियारे में भूचाल ला दिया।

बाइडन पर मंडरा रहा कानूनी संकट दूर

बाइडन फिर से डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद बाइडन के ऊपर मंडरा रहा कानूनी संकट दूर हो गया है। आखिरकार वह चुनाव लड़ सकेंगे। वहीं दूसरी ओर, ट्रंप व्हाइट हाउस से बेदखल होने के बाद बड़ी मात्रा में गुप्त दस्तावेजों को हटाने के लिए आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं और जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने से इंकार कर रहे हैं।

बेटे की मौत की तारीख तक याद नहीं

हालांकि, बाइडन को बूढ़ा और कमजोर याददाश्त वाले शख्स के रूप में बताना उनके अभियान के लिए एक झटका है। वकील रॉबर्ट हूर ने कहा कि राष्ट्रपति को इतनी कमजोर मानसिक क्षमताओं वाला पाया गया कि उन्हें बराक ओबामा सरकार में अपने उप राष्ट्रपति पद की तारीखें और 2015 में अपने बेटे ब्यू की कैंसर से मौत की तारीखें तक याद नहीं है।

राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त

वहीं, प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष माइक जॉनसन और अन्य शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रिपोर्ट को परेशान करने वाला करारा देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि बाइडन राष्ट्रपति पद के लिए अनुपयुक्त थे। उन्होंने कहा, 'क्लासिफाइड जानकारी के दुरुपयोग के लिए जवाबदेह ठहराए जाने वाला व्यक्ति निश्चित रूप से ओवल ऑफिस के लिए अयोग्य है।'

बाइडन रिपोर्ट से खुश

डेमोक्रेटिक पार्टी की बैठक में जो बाइडन ने रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि वह यह देखकर खुश हैं कि रिपोर्ट में इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि उन पर कोई आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जांच में पाया गया कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ पूरी तरह से सहयोग किया था, जिन्होंने शीर्ष गुप्त दस्तावेजों को वापस करने से इनकार कर दिया और न्याय में बाधा डाली। राष्ट्रपति ने आगे कहा कि उन्होंने आठ और नौ अक्तूबर को विशेष वकील को पांच घंटे के इंटरव्यू की परमिशन दी थी।

बाइडन ने कहा, 'अब यह मामला बंद हो गया है।' उन्होंने अपनी याददाश्त के बारे में की गई टिप्पणी पर कुछ नहीं कहा।

 

नई दिल्ली: भारत और मालदीव के बीच दूसरी उच्च स्तरीय बैठक के कुछ दिनों बाद, नई दिल्ली ने पुष्टि की है कि द्वीपीय देश में वर्तमान कर्मियों को "सक्षम भारतीय तकनीकी कर्मियों" से बदला जाएगा। विदेश मंत्रालय ने हालांकि इस शब्द का मतलब बताने से इंकार कर दिया।

इस साल के बजट में मालदीव के लिए सहायता आवंटन पर विरोधाभासी रिपोर्टों के बाद, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी गुरुवार को स्पष्ट किया कि नए आंकड़ों को संशोधित किया जा सकता है और भारत द्वीप राष्ट्र का "एक महत्वपूर्ण विकास भागीदार" बना हुआ है।

पिछले हफ्ते भारत और मालदीव के बीच बनी थी सहमति

मालदीव के विशाल समुद्री क्षेत्र में तीन विमानों के संचालन के लिए भारत के पास चिकित्सा कर्मचारियों सहित लगभग 80 कर्मी हैं। पिछले साल राष्ट्रपति चुनावों के दौरान मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का मुख्य मुद्दा भारतीय बलों को देश से बाहर निकालना था।

इस्लामाबादः पाकिस्तान में आम चुनावों की मतगणना जारी है। सोशल मीडिया पर दावा किया गया है कि इमरान खान समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 150 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रहे हैं। नेटिजन्स के अनुसार, पीटीआई समर्थित उम्मीदवारों ने नेशल असेंबली की 154 सीटों पर बढ़त बना ली है। जबकि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पार्टी 47-47 सीटों पर आगे हैं। रुझानों के मुताबिक मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (एफ) 4-4 सीटों पर आगे चल रहे हैं।

रुझानों में नवाज-बिलावट पीछे चल रहे

पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) ने धांधली, छिटपुट हिंसा और देशभर में मोबाइल फोन बंद होने के आरोपों के बीच मतदान समाप्त होने के 10 घंटे से ज्यादा समय बाद शुक्रवार तड़के चुनावों के पहले नतीजे का एलान किया। ईसीपी के विशेष सचिव जफर इकबाल ने शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे इस्लामाबाद में एक संवाददाता सम्मेलन में पहले नतीजे घोषित किए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख