ताज़ा खबरें
जबरन वसूली के एक मामले में आप विधायक नरेश बाल्यान गिरफ्तार
संभल के मृतकों के परिजनों को सपा देगी पांच लाख का मुआवजा
बांग्लादेश में चिन्मय दास के बाद एक और हिंदू नेता की गिरफ्तारी
वक्फ संशोधन बिल पर जेपीसी की रिपोर्ट शीतकालीन सत्र में नहीं होगी पेश

काबुल: अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद हालात बिगड़ते जा रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट के पास हुए बम धमाकों के तीन बाद यहां रविवार को एक और धमाका हुआ है। धमाके वाली जगह से धुएं का गुबार देखा जा सकता है। धमाके आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों के लोग दशहत में आ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हमला रॉकेट के जरिए किया गया था। स्थानीय पुलिस प्रमुख के अनुसार, काबुल हवाई अड्डे के उत्तर-पश्चिम में स्थित रिहायशी इलाके में यह रॉकेट गिरा। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं दो प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि रॉकेट के एक घर से टकराने के कारण यह धमाका हुआ। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि इस रॉकेट हमले में दो लोगों की मौत हुई है और तीन लोग घायल हुए हैं।

वहीं इस हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है। हमला उत्तरी काबुल के रिहायशी इलाके ख्वाजा बुघरा में किया गया। रॉकेट यहां एक घर पर गिरा। यह इलाका काबुल हवाई अड्डे से ज्यादा दूर नहीं है। 

येरूशलम: इजरायल की वायुसेना ने गाजा में रविवार को हमास के ठिकानों पर हवाई हमला बोला। हमास की ओर से इजरायल में आग के गोलों से भरे गुब्बारे छोड़े जाने के बाद ये घटना सामने आई। गाजा के तमाम स्थानीय लोगों की इजरायली सैनिकों के साथ हिंसक झड़प भी हुई। इजरायली सेना ने कहा, लड़ाकू विमानों ने हमास के सैन्य ठिकानों पर धावा बोला, जहां हथियार बनाए जा रहे थे और आतंकी प्रशिक्षण दिया जा रहा था। जाबलिया के निकट एक खुफिया सुरंग पर भी बम बरसाए गए। यह कार्रवाई हमास की ओर से ज्वलनशील पदार्थों से भरे गुब्बारे छोड़े जाने की घटना के बाद की गई है।

इजरायली सेना ने कहा कि ये दोनों घटनाएं दिखाती हैं कि हमास किस तरह लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता आया है और आम नागरिकों को निशाना बना रहा है। हालांकि इजरायली बमबारी में गाजा पट्टी में किसी के मारे जाने को लेकर कोई खबर अभी तक नहीं है। वहीं वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलने के बाद इजरायली पीएम नफ्ताली बेनेट ने कहा कि गाजा के इस्लामिक कट्टरपंथियों की शांति भंग करने की किसी भी कोशिश का माकूल जवाब दिया जाएगा।

वाशिंगटन: अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद बिगड़ते हालातों के बीच विदेशी नागरिकों समेत स्थानीय लोगों को सुरक्षित बाहर निकाले जाने की कवायद चल रही है। इस बीच, गुरुवार को काबुल एयरपोर्ट पर हुए धमाकों से पूरा शहर दहल गया। इसी तरह के और भी आतंकी हमले होने की आशंका जताई जा रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने शनिवार को चेताया कि अमेरिकी सैन्य कमांडरों का मानना ​​है कि काबुल हवाई अड्डे पर घातक आत्मघाती बम विस्फोट जैसा एक और आतंकवादी हमला "अगले 24-36 घंटों में होने की प्रबल आशंका है।"

आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अमेरिका ने अपने नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट छोड़ने को भी कहा है। आतंकी हमलों की चेतावनियों से अमेरिकी सुरक्षा बलों द्वारा लोगों को निकालने की जो प्रक्रिया चल रही है, उस पर भी असर पड़ रहा है। काबुल स्थित अमेरिकी दूतावास ने सिक्योरिटी अलर्ट में कहा, "एक विशिष्ट, विश्वसनीय खतरे के कारण सभी अमेरिकी नागरिकों को काबुल एयरपोर्ट का क्षेत्र तुरंत छोड़ देना चाहिए।" दूतावास ने खतरे की कुछ संभावित जगहों को भी चिन्हित किया है।

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शनिवार को इस्लामिक स्टेट खोरासान को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। काबुल एयरपोर्ट के बाहर हवाई हमला कर दो आईएसआईएस-के लड़ाकों को मौत के घाट उतारने के बाद जो बाइडेन का यह बयान आया है। पेंटागन का दावा है कि इन हमलों की चपेट में कोई भी आम नागरिक नहीं आया है। अमेरिकी प्रेसीडेंट ने इसके साथ ही यह भी कहा कि अफगानिस्तान में हालात लगातार खराब हो रहे हैं।

काबुल हमले के दोषियों को कीमत चुकानी होगी
जो बाइडेन ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट के बाहर हुए सुसाइड हमले का बदला लिया जाएगा। हमारी तरफ से यह आखिरी हमला नहीं था। उन्होंने कहा कि हम लगातार ढूंढते रहेंगे। काबुल हमले के जो भी दोषी हैं, उन्हें इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी। बाइडेन ने आगे कहा कि मेरे कमांडोज ने जानकारी दी है कि अगले 24 से 36 घंटे में फिर हमला हो सकता है। मैंने उन्हें निर्देश दिया है कि सेना की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख