ताज़ा खबरें

काबुल: अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जे होने के बाद महिलाएं खास तौर पर निशाने पर हैं। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान के मध्य घोर प्रांत में तालिबान आतंकवादियों ने कथित तौर पर एक महिला पुलिस अधिकारी की हत्या कर दी है। परिवार के सदस्यों ने बताया कि इस हमले में उसका चेहरा भी क्षत-विक्षत कर दिया।

तालिबानियों ने जिस महिला को मौत के घाट उतारा वह स्थानीय जेल में काम करने वाली थी और आठ महीने की गर्भवती थी। वहीं जो आरोपी महिला पर हमला कर रहे थे उन्हें अरबी बोलते हुए सुना गया था। एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार तालिबानियों ने उस महिला को उसके बच्चों और पति के सामने मार डाला। मृतक पुलिसकर्मी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। उन फोटो में उनका शरीर पूरा खून में लथपथ है और जमीन पर है। परिवार ने कहा कि स्थानीय तालिबान ने घटना की जांच का वादा किया है।

अफगानिस्तान पर अपना प्रभाव बनाने और पूरा नियंत्रण के बाद तालिबान अपने को काफी नरम दिल मानने की अपील कर रहा है। लेकिन ये तस्वीर कुछ और ही बयान कर रही है।

कोनाक्री: दुनियाभर में कई देश अपने निजी संकटों से जूझ रहे हैं। हाल ही में अफगानिस्तान में अशरफ गनी को देश से भगाकर तालिबान ने यहां कब्जा कर लिया और नई सरकार के गठन की तैयारी कर रहा है। वहीं कई मीडिया के रिपोर्ट्स के मुतबिक अफ्रीकी देश गिनी में तख्तापलट की खबर सामने आई है। वहां के राष्ट्रपति अल्फा कोंडे का कुछ अता-पता नहीं हैं।

गिनी की राजधानी कोनाक्री में राष्ट्रपति भवन के पास सैनिकों द्वारा भारी गोलीबारी की खबर सामने आई है। यहां सेना के विद्रोही गुट ने सरकार को हटाकर तख्तापलट की साजिश की है यहां की सरकार भंग कर दी गई है। साथ ही देश की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। कोनाक्री शहर में एक पश्चिमी राजनयिक ने इस घटना को तख्तापलट का प्रयास बताया। रविवार सुबह गिनी की राजधानी कोनाक्री में गोलियों की आवाज सुनी गई और सैनिकों को सड़कों पर देखा गया।

गिनी में चल रहे हालिया हालातों पर एक सीनियर पत्रकार जॉयस करम ने अपने ट्वीट कर कहा कि कथित तौर पर गिनी में सैन्य तख्तापलट चल रहा है।

काबुल: अफगानिस्तान में अब तालिबान का राज है। नई सरकार में प्रमुख पदों के लिए तालिबान और अन्य संगठनों के बीच घमासान चल रहा है। वहीं अब तालिबान के मुल्ला बरादर ने रविवार को काबुल विदेश मंत्रालय में मानवीय मामलों के लिए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स से मुलाकात की।

तालीबान के प्रवक्ता के हवाले से टोलो न्यूज ने बताया कि ग्रिफिथ्स ने बैठक के बाद कहा कि संयुक्त राष्ट्र अफगानिस्तान के साथ अपना समर्थन और सहयोग जारी रखेगा इसको लेकर तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने ट्वीट भी किया है।

मानवीय मामलों और आपातकालीन राहतों को लेकर संयुक्त राष्ट्र सचिव और तालिबान के बीच चर्चा के बाद, महासचिव मार्टिन ग्रिफिथ्स ने ट्वीट कर बताया कि अफगानिस्तान में लाखों जरूरतमंदों को निष्पक्ष मानवीय सहायता और सुरक्षा प्रदान करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबद्धता की पुष्टि करने के लिए मैं तालिबान के नेतृत्व से मिला।

काठमांडो: नेपाल सरकार ने रविवार को अपने नागरिकों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि वे ऐसी कोई भी शर्मनाक हरकत न करें, जिससे मित्र देशों से संबंध पर असर पड़े। नेपाल की शेर बहादुर देउबा सरकार की ओर से यह बयान उस घटना के बाद आया है, जिसमें नेपाल में कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जला दिया था। 

नेपाल के गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, "बीते कुछ दिनों में नारेबाजी, प्रदर्शनों और पुतलों को जलाने की गतिविधियों से पड़ोसी मित्र देश के प्रधानमंत्री की छवि को जो चोट पहुंचाने की कोशिश की जा रही है, उस पर हमारी नजर है।" गृह मंत्रालय ने सीधे तौर पर लोगों के निशाने पर आए नेता का नाम नहीं लिया, लेकिन उसकी तरफ से नागरिकों को ऐसी निंदनीय और शर्मनाक हरकतों से बचने की सख्त चेतावनी दी गई। गृह मंत्रालय ने कहा कि मित्र देशों को निशाना बनाकर की जाने वाली किसी भी गतिविधि पर नियंत्रण के लिए आगे कार्रवाई की जाएगी और ऐसी गैरकानूनी घटनाओं में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख