ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

वाशिंगटन: कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में डर का माहौल है। कई देश कड़े प्रतिबंध लागू करने को विवश हैं। इस बीच, खबर आ रही है कि ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच अमेरिका के न्यूयॉर्क में बच्चों के अस्पताल में दाखिल यानी भर्ती होने के मामले बढ़े हैं। न्यूयॉर्क के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के साथ अस्पताल में भर्ती होने वाले बच्चों की संख्या में तेजी आने की जानकारी दी है। वहीं, व्हाइट हाउस ने रविवार को कोविड -19 टेस्टिंग की कमी को जल्दी से जल्दी हल करने का वादा किया है।

न्यूयॉर्क स्टेट डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ ने शुक्रवार को एक बयान में चेतावनी दी कि "कोविड-19 से जुड़े बच्चों के अस्पतालों में नए मरीजों के भर्ती होने में तेजी आई है।" बयान में कहा गया है कि "न्यूयॉर्क शहर में 18 वर्ष तक के बच्चों के अस्पताल में दाखिले होने की दर चार गुना बढ़ी है। यह तेजी 5 दिसंबर से शुरू हुए सप्ताह और मौजूदा हफ्ते के बीच आई।" विभाग ने कहा कि अस्पताल में भर्ती हुए बच्चों में करीब आधे 5 साल से कम उम्र के हैं। यह आयु वर्ग फिलहाल वैक्सीन के लिए अपात्र है।

नेपीता: विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने म्यांमा में ‘स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल’ के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ प्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा भारत की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठाने के साथ-साथ पड़ोसी देश में जल्द से जल्द लोकतंत्र की बहाली पर जोर दिया। श्रृंगला दो दिन की म्यांमा की यात्रा पर हैं। म्यांमा में आंग सान सू ची की लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित सरकार को गत एक फरवरी को सेना द्वारा अपदस्थ किये जाने के बाद यह भारत की तरफ से इस पड़ोसी देश के साथ किया गया पहला उच्चस्तरीय संपर्क है।

शक्तिशाली राज्य प्रशासन परिषद (एसएसी) का नेतृत्व जनरल मिन आंग हलिंग कर रहे हैं, जिन्होंने फरवरी में सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि श्रृंगला ने अपनी यात्रा के दौरान स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल के अध्यक्ष और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की तथा नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी समेत अन्य राजनीतिक दलों और नागरिक संस्थाओं के सदस्यों के साथ बैठकें की।

वाशिंगटन: यूक्रेन को लेकर अमेरिका और रूस के बीच तनाव एक बार फिर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने मंगलवार को कहा कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के साथ आगे बढ़ता है तो इसके लिए उसे बड़े पैमाने पर परिणाम भुगतने होंगे। ब्लिंकन ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि हम न केवल अपनी साझा चिंताओं को लेकर अपने सहयोगियों और भागीदारों के साथ बहुत करीबी समन्वय में काम कर रहे हैं, बल्कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता के नए कृत्य करता है तो एक सार्थक और व्यापक प्रतिक्रिया पर भी विचार किया जा रहा है। नाटो, यूरोपीय संघ और जी7 सभी ने स्पष्ट किया है कि अगर रूस यूक्रेन के खिलाफ आक्रामकता दिखाता है तो रूस को बड़े परिणाम भुगतने होंगे।

ब्लिंकन ने कहा कि जेनेवा में पहली बार राष्ट्रपति जो बाइडन और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात के दौरान रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच अधिक स्थिर संबंध बनाने पर सहमति बनी थी, लेकिन अगर रूस अपनी आक्रामक कार्रवाइयों को जारी रखता है, तो हम इसका दृढ़ता से जवाब देंगे।

इस्लामाबाद: भारत की लगातार मिसाइल प्रश‍िक्षण और सैन्‍य मजबूती को देखते हुए पाकिस्तान ने भी सतह से सतह पर मार करने वाले बाबर क्रूज मिसाइल के उन्नत संस्करण का सफल परीक्षण किया। बाबर मिसाइल पारंपरिक और गैर पारंपरिक हथियार ले जाने में सक्षम है। इसकी मारक क्षमता 900 किलोमीटर है। पाकिस्तानी सेना ने एक बयान में कहा कि, 'बाबर क्रूज मिसाइल 1बी' अपने पिछले माडल से दोगुनी दूरी तक मार कर सकेगा।

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि बाबर मिसाइल का जमीन और समुद्र दोनों पर ही निशाना अचूक है। इसे पूर्व में फरवरी में पाकिस्तान ने बाबर क्रूज मिसाइल का प्रशिक्षण लांच किया था। उस मिसाइल की मारक क्षमता 450 किलोमीटर तक ही थी। बाबर क्रूज मिसाइल 1बी के परीक्षण को सामरिक योजना प्रभाग के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल जकी मांज सहित वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने देखा। राष्ट्रपति डा.आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की तारीफ की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख