गुवाहाटी: कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बाद 11 अक्तूबर को असम के गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर को दोबारा खोल दिया गया। मंदिर मार्च से बंद था। गुवाहाटी स्थित कामाख्या मंदिर में दुर्गा अष्टमी उत्सव पर पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं ने कोरोना जांच कराई।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि कोरोना काल में होने वाली पूजा विधिवत की जा रही है। हालांकि, पूजा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बेहद कम है। उम्मीद है कि आने वाले समय में सब ठीक हो जाएगा। मंंदिर प्रशासन ने श्रद्धालुओं को कोरोना जांच के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी है।
बता दें कि मार्च से बंद कामाख्या मंदिर को 11 अक्तूबर को दोबारा श्रद्धालुओं के लिए खोला गया। हालांकि, इस दौरान मंदिर का गर्भगृह श्रद्धालुओं के लिए बंद है। वे केवल परिक्रमा कर सकेंगे और मंदिर के मुख्य दरवाजे के बाहर पूजा कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को कोविड-19 के कड़े प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।
श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने से पहले कोविड-19 से बचाव के लिए सेनेटाइजेशन चैंबर से भी गुजरना होता है।