हैलाकांडी(असम): असम के हैलाकांडी नगर निगम बोर्ड ने दक्षिण असम की बराक घाटी में एक 'प्लास्टिक बैंक खोला है जहां लोग एक बार इस्तेमाल वाले प्लास्टिक उत्पादों को जमा करा सकते हैं। हैलाकांडी जिला प्रशासन ने इस वर्ष अगस्त में इस प्रकार की प्लास्टिक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। हैलाकांडी जिले के उपायुक्त कीर्ति जल्ली ने शुक्रवार को यहां प्लास्टिक बैंक के उद्धाटन के बाद कहा कि यह पहल लोगों के बर्ताव में बदलाव लाने और पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए है।
उपायुक्त ने कहा,'' स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक बार इस्तेमाल वाली प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। मुझे लगता है कि रोक लगाना और जुर्माना लगाना बेहद आसान है। बड़ी चुनौती अपने बर्ताव में बदलाव लाना और पर्यावरण अनुकूल जीनवशैली अपनाना है। उन्होंने नागरिकों से इस प्रकार के प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि प्लास्टिक की पानी की बोतल, पानी के पाउच और पॉलीथीन को बैंक से इकट्ठा किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि प्लास्टिक बैंक में एकत्रित हुए सामान को पुनर्चक्रण के लिए पास की सीमेंट फैक्ट्री में भेजा जाएगा। अधिकारी के शनिवार को बताया कि उनकी अपील पर कुछ विक्रेताओं ने स्वेच्छा से अपने प्लास्टिक के सामान को बैंक में जमा करा दिया। इसके बदले में अधिकारी ने उन्हें कागज और कपड़े के बने बैग दिए हैं।