लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन व पाकिस्तान की बातें करके जवाबदेही से भाग रहे हैं। उन्होंने चुनावी सभाओं में द्वेषपूर्ण भाषण करने वालों को हराने की अपील की है। मायावती इन दिनों दूसरे राज्यों के चुनावी दौरे पर हैं। वह बुधवार को विजयवाड़ा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। मायावती ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि भाजपा की कथनी व करनी आमजनता की सोच, समझ और मांग से भिन्न होने का ही परिणाम है कि प्रधानमंत्री पांच सालों के लेखा-जोखा देने का वादा निभाने से भाग रहे हैं। इसके स्थान पर वह केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए ‘नो मोर मोदी सरकार’ का शोर है अब सुनाई देने लगा है।
उन्होंने यह भी ट्वीट कर कहा है कि राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता भाजपा सरकार में काफी ज्यादा बढ़ी है। इससे आमजनता जीवन में काफी त्रस्त है, जो अति दुखद व निंदनीय है।
बसपा सुप्रीमो इन दिनों दूसरे राज्यों में चुनावी दौरे पर हैं। वह बुधवार को आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी। आंध्र प्रदेश में लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभा चुनाव हो रहा है। बसपा यहां पर पवन कल्याण की जनसेना पार्टी से गठबंधन करके चुनाव लड़ रही है।