ताज़ा खबरें
वोटर लिस्ट में हेरफेर के लिए बीजेपी ने दो एजेंसियां की नियुक्ति: ममता
निष्पक्ष निर्वाचन आयोग के बगैर स्वतंत्र-निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते: ममता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए मायावती के साथ गठबंधन के फैसले से मुलायम सिंह खुश हैं। एक इंटरव्यू के दौरान अखिलेश ने कहा कि एसपी-बीएसपी गठबंधन से मुलायम सिंह खुश हैं क्योंकि वह जानते हैं कि देश को संकट और खतरे से बचाने के लिए यह गठबंधन किया गया है। उन्होंने कहा- “हमने राज्य में कई साझा रैलियों की योजना बनाई है, इसमें मैनपुरी भी शामिल है। मुलायम भी मंच साझा करेंगे।” यह सवाल पूछे जाने पर कि क्या हाल के दिनों में मुलायम से मायावती से बात की, इसका जवाब उन्होंने न में दिया लेकिन पिछले साल गोरखपुर लोकसभा उप-चुनाव के दौरान जीत पर बीएसपी सुप्रीमो को बधाई दी थी।

गोरखपुर में समाजवादी पार्टी की जीत को विपक्ष के लिए राजनीतिक तौर पर बड़ी कामयाबी मानी गई क्योंकि यहां पर साल 1998 से लगातार योगी आदित्यनाथ जीतते आ रहे थे। उन्होंने यह माना कि प्रोफेसर राम गोपाल यादव के बेटे अक्षय प्रताप सिंह और मुलायम के भाई शिवपाल के बीजेपी फिरोजाबाद में मुकाबला परिवार के लिए कोई परेशानी की बात नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि ‘नेताजी’ (मुलायम) ने पहले ही अक्षय को आशीर्वाद दे दिया है। कांग्रेस को ‘अहंकारी’ बताते हुए उन्होंने कहा- “कुछ चीजों में बीजेपी और कांग्रेस का व्यवहार अन्य पार्टियों जैसा ही है। वे यह नहीं जानते हैं कि कैसे आदर दिया जाए।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख