ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार से लोकसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान की शुरुआत कर दी। लोकसभा चुनाव के एलान के बाद प्रधानमंत्री मोदी की पहली सभा है। मेरठ के बाद पीएम मोदी उत्तराखंड के रुद्रपुर और जम्मू-कश्मीर के अखनूर के पास जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी पीएम मोदी ने मेरठ से ही चुनाव प्रचार का आगाज किया था। पीएम मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत मन बना चुका है, एक बार फिर बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जनसैलाब 2019 का जनादेश है।

मोदी ने कहा, हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा. एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे। पीएम मोदी ने वंशवाद पर हमला करते हुए कहा, आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

पीएम मोदी ने अपनी सरकार के कामकाज की सराहना करते हुए कहा, आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है. आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है। उन्होने कहा, अपना हिसाब दूंगा ही और साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी बारी से होगा।

पीएम मोदी ने कहा, हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं. चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया। पीएम मोदी ने कहा, 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है। 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था। उन्होंने कहा, दिल्ली ही नहीं दुनिया का मीडिया, पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण जिसने भी 2019 का जनादेश देखना हो वो इस जन सैलाब को देख सकता है।

उन्होने कहा, भारत के 130 करोड़ लोग मन बना चुकें हैं कि 2019 में फिर एक बार मोदी सरकार बनने जा रही है। इस जनसभा में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय भी शामिल होंगे।

मेरठ के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्वनी त्यागी ने बताया, "प्रधानमंत्री की विजय संकल्प सभा मेरठ के दौराला क्षेत्र में सिवाया टोल प्लाजा के पास वेदांत कुंज में होगी। यह मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र में आता है।" उन्होंने बताया, "रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार लोकसभाओं के प्रत्याशी मुजफ्फरनगर से डॉ. संजीव बालियान, बागपत से डॉ. सतपाल सिंह, मेरठ से राजेंद्र अग्रवाल और बिजनौर से कुंवर भारतेंद्र मौजूद रहेंगे। रैली में इनके अलावा 15 विधायक भी शामिल होंगे।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल से सटे भगवती कालेज में सैकड़ों परीक्षार्थी आज चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएस विवि) की परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए कॉलेज के कमरों को साउंड प्रूफ बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख