ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सेटेलाइट के सफल परीक्षण पर बधाई दी है। इसके साथ ही यह भी कहा है कि इसके नाम पर चुनावी लाभ लेने के लिए राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने एक बार फिर दोहराया है कि भाजपा और कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। मायावती ने ट्विट कर भारतीय रक्षा वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में सेटेलाइट मार गिराए जाने का सफल परीक्षण करके देश का सर ऊंचा करने के लिए अनेकों बधाइयां दी हैं।

उन्होंने कहा है कि मगर इसकी आड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी लाभ के लिए राजनीति करना अति-निंदनीय है। चुनाव आयोग को इसका सख्त संज्ञान जरूर लेना चाहिए। इसके साथ ही सत्ताधरी भाजपा का कांग्रेस पार्टी पर आरोप कि उसका गरीबी हटाओ-2 का नारा चुनावी धोखा है पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह सच है, लेकिन क्या चुनावी धोखा व वादाखिलाफी का अधिकार केवल भाजपा के पास ही है?

उन्होंने कहा है कि गरीबों, मजदूरों, किसानों आदि के हितों की उपेक्षा के मामले में दोनों ही पार्टियां एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख