नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के अमरोहा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित किए गए राशिद अल्वी की जगह अब सचिन चौधरी को टिकट दिया है। कांग्रेस ने इस सीट पर उम्मीदवार का बदलाव राशिद अल्वी के कहने पर ही किया है। अल्वी ने निजी समस्याओं का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे और इस बारे में उन्होंने पार्टी आलाकमान को सूचित कर दिया है।
अल्वी ने कहा, ''मेरी कुछ निजी समस्याएं हैं जिनकी वजह से मैं चुनाव नहीं लड़ पा रहा हूं। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने अपने फैसले के बारे में कांग्रेस आलाकमान को सूचित कर दिया है तो उन्होंने कहा, ''मैंने सूचित कर दिया है। गौरतलब है कि अमरोहा से हाल ही में अल्वी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार घोषित किया था। इस सीट से हाल ही में जद(एस) से बसपा में शामिल हुए कुंवर दानिश अली भी चुनाव लड़ रहे हैं।
अल्वी पहले इस सीट से बसपा के टिकट पर निर्वाचित हुए थे।