लखनऊ: समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें मुलायम सिंह यादव का नाम भी शामिल किया गया है। बता दें कि सुबह सपा की ओर से 40 स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें पहले नंबर पर अखिलेश यादव का नाम था, और उस लिस्ट में मुलायम सिंह यादव को जगह नहीं दी गई थी। इसे लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा था।
योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, 'सत्ता हथियाने के लिए मुगलों का अनुसरण करते हुए अपने पिता, अपने सगे चाचा तक को दरकिनार कर दिया और धुर विरोधियों की गोद में जा बैठे हैं, गांव जवार में कहावत है, 'जो बाप का न हुआ, वो आप का क्या होगा' जनता इन मौकापरस्त सत्ता लोलुपों को चुनाव में अच्छा सबक सिखाएगी। इसके अलावा योगी ने एक और ट्वीट किया, 'विडंबना देखिये, जिस पार्टी को खड़ा करने के लिए अपने भाई के साथ घर-घर टूटी चप्पल पहन कर प्रचार किया आज प्रचारकों की लिस्ट से उनके ही बेटे ने नाम काट दिया। संभवतः अपनी कमाई राजनैतिक पूंजी के बारे में वे सोचते होंगे- 'पूत कपूत तो का धन संचय, पूत सपूत तो का धन संचय।'
मुलायम सिंह यादव स्टार प्रचारकों की लिस्ट में नाम नहीं आने की खबरों और चौतरफा किरकिरी के बाद सपा ने शाम को दूसरी लिस्ट जारी की. उसमें मुलायम सिंह यादव का नाम पहले नंबर पर है। इससे पहले पार्टी ने एलान किया था कि अखिलेश यादव आज़मगढ़ और आज़म ख़ान, रामपुर से सपा उम्मीदवार होंगे। आज़मगढ़ से पिछली दफा मुलायम सिंह ने जीत दर्ज की थी। ये सीट मुस्लिम यादव समीकरण के चलते सपा के लिए सुरक्षित मानी जाती है।
1.5 करोड़ मतदाता पहली बार डालेंगे वोट
लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है। इस बार कुल सात चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं। पहला चरण 11 अप्रैल को जबकि अंतिम चरण 19 मई को होगा। वोटों की गिनती 23 मई को होगी। इस बार भी ऐसे मतदाताओं की संख्या बड़ी है जो पहली बार वोट डालेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान करने वालों की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी।
उन्होंने आगामी चुनाव को लोकतंत्र का सबसे बड़ा त्योहार बताया। उन्होंने कहा कि इस बार लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 के आम चुनाव में रहे नौ लाख से अधिक है। कुल मतदाताओं में 1.50 करोड़ मतदाता 18-19 साल उम्र के होंगे। उन्होंने कहा, "निर्वाचन आयोग ने चुनाव के लिए एक बहुत ही व्यापक तैयारी की है।