लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा सात सीटें बसपा, सपा और रालोद गठबंधन के लिए छोड़ने को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने निशाना साधा है। इससे पहले बसपा सुप्रीमो मायावती भी इसे लेकर कांग्रेस पर हमला बोल चुकी हैं। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सोमवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह का कंफ्यूजन न पैदा करे। अखिलेश यादव ने मायावती के उस ट्वीट को रि-ट्वीट करते हुए लिखा जिसमें मायावती ने सात सीटें छोड़ने पर कांग्रेस पर निशाना साधा था।
सपा अध्यक्ष ने लिखा कि उत्तर प्रदेश में सपा, बसपा और आरएलडी का गठबंधन भाजपा को पराजित करने में पूरी तरह से सक्षम है। वहीं, इससे पहले मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा था कि बीएसपी एक बार फिर साफ तौर पर स्पष्ट कर देना चाहती है कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में कांग्रेस पार्टी से हमारा कोई भी किसी भी प्रकार का तालमेल व गठबंधन आदि बिल्कुल भी नहीं है।' उन्होंने आगे लिखा कि हमारे लोग कांग्रेस पार्टी द्वारा आए दिन फैलाए जा रहे किस्म-किस्म के भ्रम में कतई ना आएं।
कांग्रेस ने सपा-बसपा गठबंधन के लिए यूपी में सात सीटें छोड़ने का एलान करते हुए अपने उम्मीदवार न खड़ा करने का फैसला लिया है। कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर ने साफ कर दिया कि मायावती, मुलायम-अखिलेश परिवार और रालोद के जयंत की धन्यवाद सीटों पर प्रत्याशी नहीं उतारेंगे। कांग्रेस जन अधिकार पार्टी को भी सात सीटें दे रही है और अपना दल कृष्णा पटेल को भी दो सीटों का ऑफर दिया है।