लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमला बोलते हुए कहा है कि नाकामियों को छिपाने के लिए गढ़े मुर्दे उखाड़ रहे हैं। जनता का ध्यान बांटने के लिए लोगों को भरमाने का प्रयास हो रहा। मायावती ने अपने ट्विटर एकाउंट पर भाजपा के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाते हुए भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमलावर हैं। उन्होंने कहा है कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी सरकार की नाकामियों व घोर विफलताओं पर से लोगों का ध्यान बांटने में लगे हैं। गरीबी और बेरोजगारी आदि के जनहित के मुद्दे को असली चुनावी बहस बनने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। इसके चलते ही हर प्रकार के गढ़े मुर्दे उखाड़ने की कोशिश में लगे हुए हैं जो अतिनिंदनीय है।
उन्होंने कहा है कि जनता को इससे सावधान रहने की जरूरत है। बसपा सुप्रीमो ने अपने ट्विट में यह भी लिखा है कि ऐसे युग पुरुष का भी केंद्र और राज्यों की सत्ता में रही पार्टियों ने वैसी ही उपेक्षा व तिरस्कार किया जैसे डा. भीमराव आंबेडकर का उनके जीवन में और देहांत के बाद भी किया गया था।
उन्होंने ट्विट पर अपने मन की बात कुछ इस तरह भी कही है कि ‘हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पे रोती है, बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा।’ फिर आगे कहती हैं कि डा. भीमराव आंबेडकर अनमोल रत्न थे।