ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा में स्थित पानीगेट में मुस्लिम मेडिकल सेंटर के करीब दीपावली की रात पथराव की घटना हुई। पुलिस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच गई और तुरंत कार्रवाई की।

मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, डीसीपी यशपाल जगनिया के अनुसार स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। सीसीटीवी की फुटेज निकाली जा रही है और चश्‍मदीदों से भी पूछताछ की जा रही है। हादसे के बाद से ही पुलिस की टीम घटना की जांच में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार वडोदरा के पानीघाट इलाके में दीपावली की रात अचानक अराजकता का माहौल पैदा हो गया। यहां दो समुदाय के बीच जमकर पत्‍थरबाजी हुई और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

दो सांप्रदायिक समूहों के बीच हुए झगड़े के बाद घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया। दंगाइयों ने उच्च पदस्थ पुलिस अधिकारियों पर असामाजिक तत्वों द्वारा पेट्रोल बम से हमले भी किए।

हालांकि, हमले में कोई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घायल नहीं हुआ। पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी।

किस बात पर हुआ झगड़ा

पानीघाट इलाके में देर रात हुई पत्‍थबाजी की वजह पटाखे फोड़ना और डीजे बजाना बताया जा रहा है। दो गुटों में शुरू हुआ ये झगड़ा देखते ही देखते इतना बढ़ गया की इस दौरान पथराव के साथ कई वाहनों में आग भी लगा दी गई।

इस घटना के बाद पुलिस का काफिला मौके पर पहुंच गया और बेकाबू हुए हालातों पर काबू पा लिया गया। इस मामले में अभी तलाशी अभियान जारी है साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख