नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के ठीक पहले कांग्रेस को झटके पर झटके लगने शुरू हो गए हैं। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल की नाराजगी के बीच पार्टी के सबसे अमीर उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू ने पार्टी छोड़ दी है। आम आदमी पार्टी गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय दिख रही है। कांग्रेस ने कुछ महीनों पहले ही इंद्रनील को पार्टी उपाध्यक्ष बनाया था। इंद्रानिल के पार्टी में शामिल होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, हम सब मिलकर गुजरात की जनता की इच्छाओं को साकार करेंगे। आप के नेताओं ने हार्दिक पटेल से भी संपर्क साधा है और उनसे बेहतर विकल्प की ओर आने की अपील की है।
मीडिया से बात करते हुए इंद्रनील ने कहा कि लोग भाजपा से ऊब चुके हैं, लेकिन कांग्रेस की वापसी नहीं चाहते. आप कांग्रेस का बेहतर विकल्प बन सकती है। राजगुरू की गुजरात के राजकोट और सौराष्ट्र क्षेत्र में अच्छी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने कहा, गुजरात की जनता नई पार्टी चाहती है, ऐसी पार्टी जो जनता के लिए काम करे, न कि अंदरूनी कलह में उलझी रहे। आप कांग्रेस औऱ भाजपा का बेहतर विकल्प साबित होगी।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जब जनता भाजपा से ऊब चुकी है और कांग्रेस उसकी आकांक्षाओं को पूरा नहीं कर पा रही हो तो उसे नए विकल्प के बारे में सोचना ही होगा।
पूर्व विधायक राजगुरू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा, "वो लोगों के लिए लड़ते हैं, न कि पार्टी के लिए। राजगुरू ने कहा, उनका व्यक्तित्व और व्यवहार उन्हें पसंद आया। मैं शुरू से ही कांग्रेस में रहा, लेकिन मैं जनता की सेवा करना चाहता हूं। भाजपा लोगों को बेवकूफ बनाकर सत्ता में आई हैं, लेकिन कांग्रेस ने उसका विकल्प बनने की क्षमता को खो दिया है। उसके पास बीजेपी से लड़ने की इच्छाशक्ति नहीं है।