बनासकांठा: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैंने कभी अपना नहीं, देश का भला सोचा है। मेरे देश मेरा बाद की पीढ़िया का क्या हो ये सोचने वाला देश है। मेरा देश का चिंतन भावी पीढ़ियों के सुख के लिए सोचने वाला है।संसद चल नहीं रही है. वह चलने नहीं दी जा रही। देश की संसद में जो कुछ हुआ उससे राष्ट्रपति दुखी हैं। सांसदों को उन्हें सार्वजनिक रूप से टोकना पड़ा है। सरकार कह रही है चर्चा के लिए तैयार है। विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। मुझे लोकसभा में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है, इसलिए मैं जनसभा में बोल रहा हूं। मैं लोकसभा में अपनी बात पहुंचाने की कोशिश करूंगा। नोटबंदी पर बोलते हुए मोदी ने कहा कि सवा सौ करोड़ लोगों के समर्थन के लिए शुक्रिया। सभी को शत्-शत् नमन।मैं ईमानदारों के साथ खड़ा हूं तो ईमानदारों को भड़काया जा रहा है। 70 साल तक ईमानदार लोगों को आपने लूटा। आतंकवादियों को जहां से ताकत मिलती थी उसे रोकने में सफलता मिली है। जाली नोटों से आतंकवाद बढ़ता है। मेरी लड़ाई है आतंकवाद के खिलाफ है। पीएम ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा- पूरे देश में इस बात की चर्चा चल रही है कि नोटों को क्या होगा. आप बताएं कि 8 तारीख के बाद बड़ों-बड़ों की ताकत घटी और छोटे लोगों की ताकत बढ़ी। 8 तारीख के पहले बड़ों-बड़ों की पूछ होती थी। 8 नवंबर से पहले 100 की कोई कीमत थी। 50, 20 के नोट को कोई पूछता भी नहीं था। या यूं कहें 'छोटों' को कोई पूछता नहीं था। सब 1000 और 500 की बात करते थे। 8 नवंबर के बाद गरीबों की पूछ बढ़ी।
मैंने गरीब की ताकत बढ़ाने के लिए ये काम किया। देश बड़े नोटों के नीचे दबने लगा था। ये छोटे नोटों की ताकत नहीं, गरीब लोगों की ताकत बढ़ी है। पहले 500-1000 रुपए के नोट की पूछ होती थी, पर अब नहीं।नोटबंदी के बाद 100 के नोट की ताकत बढ़ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) गुजरात में बनासकांठा जिले के दीसा में स्थित बनास डेयरी में अमूल की एक चीज फैक्ट्री का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वह पीएम नहीं, इस धरती की संतान के रूप में यहां आए हैं। 25 साल बाद यहां कोई पीएम आया है। उन्होंने कहा कि बनासकांठा के किसानों ने अपनी मेहनत से रेगिस्तान को सोना बनाया है। यहां श्वेत क्रांति के बाद अब शहद क्रांति होगी। यहां के किसान प्रगतिशील हैं। उन्होंने दीसा में डेयरी कंपनी अमूल की 350 करोड़ रुपये की लागत से बनी एक चीज फैक्ट्री का उद्घाटन किया। वह दोपहर में गांधीनगर जिले में स्थित प्रदेश भाजपा मुख्यालय का दौरा करेंगे। मई, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से मोदी पहली बार वहां जाएंगे। पिछले छह महीने में मोदी पांचवीं बार अपने गृह राज्य का दौरा कर रहे हैं, जहां 2017 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।