ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित राज्य के अन्य इलाकों में पिछले 30 घंटे से भी अधिक समय से लगातार हो रही बारिश के कारण अब स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। लगातार बारिश के चलते रायपुर के जल विहार कॉलोनी, शंकर नगर, पंडरी सहित कई इलाकों में पानी भर गया है। पानी के चलते रायपुर के प्रभारी कलेक्टर दीपक सोनी ने सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी। स्कूलों में जानकारी देने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित दिया गया है।

बता दें कि शनिवार देर रात से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के लगभग सभी इलाकों में बारिश हो रही है। बारिश के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई इलाकों में पानी भरने के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रायपुर के प्रभारी कलेक्टर ने छुट्टी का ऐलान किया है।

आज की ही तरह हालात बने रहने पर मंगलवार को भी स्कूलों में छुट्टी रह सकती है। हालांकि इसको लेकर स्पष्ट निर्देश अभी जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन आज स्कूलों में छुट्टी दे दी गई है। इसकी घोषणा सुबह ही कर दी गयी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख