ताज़ा खबरें
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टी एस सिंह देव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में जीत की क्षमता के आधार पर टिकट का वितरण होगा और ऐसे में यह संभव है कि सभी वर्तमान विधायकों को टिकट नहीं मिले। देव ने कहा कि इस बार व्यवस्था यह होगी कि उम्मीदवार की जीत की क्षमता देखी जाएगी. टिकट के लिए यह मुख्य शर्त होगी। वैसे, यही व्यवस्था हमेशा होनी चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में पार्टी के सभी वर्तमान विधायकों को बता दिया गया है। देव ने कहा, ‘मैंने विधायकों को भरोसा दिलाया है कि उम्मीदवार के चयन करने वाले पैनल के पास सभी के नाम भेजे जाएंगे। पंरतु टिकट का फैसला विधायकों के काम पर निर्भर करता है।’ राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।

2013 के चुनाव में कांग्रेस को 90 सदस्यीय विधानसभा में 39 सीटों मिलीं थीं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख