ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

कुड्डालोर: तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में एक दलित महिला पंचायत अध्यक्ष एस राजेश्वरी को कथित अपमानित करने का मामला सामने आया है। उसे उपाध्यक्ष मोहन राज ने बैठक के दौरान कुर्सी में नहीं बैठने दिया साथ ही उसे राष्ट्रीय ध्वज भी नहीं फहराने दिया। इसकी घटना की सभी राजनीतिक दलों ने आलोचना की है।

वहीं सोशल मीडिया में भी लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं। पुलिस मोहन राज की तलाश कर रही है जबकि पंचायत सचिव सिंदुजा को निलंबित कर दिया गया है।

मामला तब सामने आया जब मेल बुवानगिरी पंचायत संघ के अंतर्गत आने वाले तेरकु तित्ताई गांव की अध्यक्ष ए राजेश्वरी बैठक के दौरान जमीन पर बैठी हुई थी जबकि अन्य सदस्य कुर्सियों पर बैठ हुए वाला फोटो वायरल हो गया।

 

इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और गांव जाकर मामले की जांच की। पुलिस ने राजेश्वरी की शिकायत पर उपाध्यक्ष और सचिव के के खिलाफ एससी/एसटी प्रिवेंशन ऑफ अटोरसिटी  के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख