चेन्नई: देश भर में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच तमिलनाडु के राज्यपाल भी इसकी चपेट में आ गए। यहां के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित भी रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हल्का संक्रमण होने के कारण, उन्हें होम आइसोलेशन की सलाह दी गई है। कावेरी अस्पताल की चिकित्सा टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।
कावेरी अस्पताल द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया कि उनकी स्थिति सामान्य है और उनमें किसी भी तरह के लक्षण नहीं थे। हालांकि संक्रमण हल्का होने के कारण, उन्हें घर में पृथकवास की सलाह दी गई है और अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।'
गौरतलब है कि तमिलनाडु देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्यों में से एक रहा है। दक्षिणी राज्य में महामारी की शुरुआत के बाद बाद से अब तक कोविड-19 के ढाई लाख मामलों सामने आए हैं। राज्य की राजधानी चेन्नई में भी 1 लाख से अधिक कोरोनो वायरस के मामले दर्ज किए गए हैं।
उधर दिल्ली में भी आज गृह मंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी गई।