नई दिल्ली: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मरीजों की तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा शनिवार को दो लाख के पार पहुंच गया। राज्य में आज तकरीबन सात हजार नए मामले सामने आए। इससे पहले शुक्रवार को राज्य में 6785 नए मामले मिले थे। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को सामने आए 6988 नए कोरोना मरीजों के मामलों के बाद अब तक राज्य में कुल 2.06 लाख मरीज मिल चुके हैं। इसके अलावा आज 89 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हुई है। जारी डाटा के अनुसार, अब तक 1,51,055 लोग कोविड 19 से पूरी तरह से रिकवर हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3409 हो गई है।
आपको बता दें कि देशभर में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीजों के मामले में तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर महाराष्ट्र हैं, जहां पर अब तक 357117 केस सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राज्य में 13132 लोगों की मौत हुई है। वहीं, तीसरे नंबर पर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली है, जहां पर कोरोना के 128389 मामले हैं। वहीं, देश में अभी कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13 लाख के पार पहुंच चुकी है।
शनिवार सुबह जारी डाटा के अनुसार, अब तक देश में 1336861 वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 456071 एक्टिव मरीज हैं, जबकि 31358 लोगों की जान जा चुकी है।