चेन्नई: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी हो रही है। राज्य में शुक्रवार (24 जुलाई) को कोविड-19 के 6785 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या दो लाख के करीब पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 88 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3320 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 1,99,749 हो गई है। इस बीच विभिन्न अस्पतालों से 6504 मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जो एक दिन में ठीक होने वालों की सर्वाधिक संख्या है।
राज्य में 1,43,297 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 53,132 मामले हैं। संक्रमण से हुई ज्यादातर मौतों में मृतकों की उम्र 50 साल से अधिक थी। श्वसन तंत्र में दिक्कत के बाद शहर की 96 वर्षीय महिला की मौत हो गई। विरुद्धनगर में 423, चेंगलपेट में 419, तिरुवल्लूर में 378, मदुरै में 326, थेनी में 234, रानीपेट में 222, तिरुचिरापल्ली में संक्रमण के 217 मामले सामने आए।
भारत दुनिया में कोरोना से सबसे कम संक्रमण व मृत्यु दर वाले देशों में
दूसरी ओर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने शुक्रवार (24 जुलाई) को कहा कि प्रति दस लाख आबादी पर पर 864 मामले सामने आने और 21 से कम मरीजों की मृत्यु के साथ भारत दुनिया में कोरोना वायरस से सबसे कम संक्रमण और मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की ठीक होने की दर 63.45 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 2.3 प्रतिशत है। हर्षवर्धन शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में शामिल देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों की डिजिटल बैठक को संबोधित कर रहे थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार, "उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किस प्रकार कोरोना वायरस महामारी के दौरान आम लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में भारतीय पारंपरिक चिकित्सा पद्धति ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।" उन्होंने कहा कि वर्तमान में पारंपरिक चिकित्सा में सहयोग पर चर्चा करने के लिए एससीओ के भीतर कोई संस्थागत तंत्र नहीं है जो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की पारंपरिक चिकित्सा रणनीति 2014-2023 को पूरा करने की क्षमता रखता हो।