ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने तूतिकोरिन में कथित पुलिस ज्यादती के बाद पिता-पुत्र की मौत के मामले में जांच सीबीआई को देने का फैसला किया है। राज्य के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद मामला मामले की जांच सीबीआई को हस्तांतरित कर दी जाएगी।  बता दें कि पी जयराज और उसके बेटे फेनिक्स को अपनी मोबाइल फोन की दुकान खोलने की अवधि से जुड़े लॉकडाउन के मानदंडों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उनकी 23 जून को कोविलपट्टी के एक अस्पताल में मौत हो गई थी।

परिजनों ने आरोप लगाया था कि पुलिस ने उन्हें बुरी तरह से पीटा था। इस घटना के बाद से पूरे देश में रोष है। मामले में कार्रवाई करते हुए दो उप-निरीक्षकों सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है। इसी बीच भाजपा तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष एल मुरुगन ने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए भाजपा उनकी मदद करेगी।

सुपरस्टार रजनीकांत ने जताई संवेदना

इस मामले में तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने पिता-पुत्र के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। अभिनेता के प्रचार संबंधी काम को देखने वाले एक व्यक्ति ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि रजनीकांत ने पी जयराज की पत्नी से फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख