ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

चेन्नई: राजनीति में उतरने की घोषणा करने के कुछ दिन बाद शीर्ष अभिनेता रजनीकांत आज रात यहां द्रमुक प्रमुख एम करुणानिधि से उनके निवास पर भेंट की और उनसे आशीर्वाद लिया। द्रमुक सूत्रों ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया।

सफेद कमीज और काली पैंट में आए अभिनेता ने द्रमुक अध्यक्ष को नये साल की बधाई दी और उन्हें एवं उनके सहयोगियों को राजनीति में उतरने के अपने कदम के बारे में बताया। रजनीकांत ने वयोवृद्ध नेता से उनकी तबीयत के बारे में पूछा।

सूत्रों के अनुसार उस दौरान द्रमुक कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन भी मौजूद थे। करुणानिधि पहले ऐसे नेता हैं जिनसे रजनीकांत कांत इकत्तीस दिसंबर को राजनीति में उतरने की घोषणा करने के बाद मिले हैं। यह मुलाकात काफी अहम है क्योंकि द्रमुक तमिलनाडु विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल है।

राजनीति में उतरने का रजनीकांत का फैसला ऐसे वक्त में आया है जब तमिलनाडु पिछले साल जयललिता के निधन तथा वयोवृद्ध नेता करुणानिधि के करीब करीब राजनीति से दूर चले जाने के बाद राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख