ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: सीबीआई ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार के एक मामले में 21 जुलाई को पूछताछ करने के लिए उन्हें तलब किया है। सीबीआई में मौजूद सूत्रों ने बताया कि उन्हें इससे पहले जून में भी तलब किया गया था, लेकिन उन्होंने जांच एजेंसी के समक्ष उपस्थित होने के लिए और वक्त मांगा था। सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने पूछताछ के लिए अब उनसे 21 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने बताया कि विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) मंजूरी से जुड़े एक मामले में उनसे पूछताछ करने की जरूरत है। जब उनके पिता वित्त मंत्री थे तब मॉरीशस से धन प्राप्त करने के लिए मीडिया समूह आईएनएक्स मीडिया को यह मंजूरी दी गई थी। सीबीआई ने आरोप लगाया कि उनके अप्रत्यक्ष नियंत्रण वाली एक कंपनी ने आईएनएक्स मीडिया से धन लिया था। आईएनएक्स मीडिया समूह इंद्राणी और पीटर मुखर्जी चलाते थे। पी चिदंबरम ने प्राथमिकी के खिलाफ एक सख्त बयान जारी कर कहा था कि सरकार उनके बेटे को निशाना बनाने के लिए सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख