ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

चेन्नई: तमिलनाडु के निवर्तमान मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने आज (गुरूवार) कहा कि जे जयललिता जैसे शासन के बहाल होने तक अन्नाद्रमुक महासचिव वी के शशिकला और उनके परिवार के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘एक परिवार के हाथों में पार्टी और सरकार को जाने से रोकने के लिए आइए एकसाथ मिलकर काम करें। लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप जनता की सरकार बनाएं और तब तक के लिए संघर्ष जारी रहेगा।’ राज्यपाल सी विद्यासागर राव के शशिकला के विश्वासपात्र और अन्नाद्रमुक पार्टी विधायक दल के नेता ई के पलानीस्वामी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद उन्होंने अपनी पहली प्रतिक्रया में कहा, ‘पुरात्ची तलाईवी अम्मा जैसे शासन के बहाल होने तक हमारा संघर्ष (धर्म युद्ध) जारी रहेगा।’ जयललिता के जीवित रहने के दौरान दो बार मुख्यमंत्री बने पनीरसेल्वम ने कहा, ‘अम्मा के समर्थकों की मदद से हम इस संघर्ष में विजय हासिल करेंगे।’ पनीरसेल्वम ने सात फरवरी को शशिकला के खिलाफ बगावत की शुरआत की थी।

उन्होंने कहा, ‘अन्नाद्रमुक एक परिवार की संपत्ति ना बने, उस दिशा में हमने संघर्ष शुरू किया है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख