ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

चेन्नई: द्रमुक के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने इससे इनकार किया कि उनकी पार्टी ने मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम को समर्थन की पेशकश की है। स्टालिन ने इस बात पर जोर दिया कि सही समय पर एक उचित निर्णय किया जाएगा। स्टालिन ने अपनी पार्टी की एक उप महासचिव सुब्बुलक्ष्मी जगदीशन की ओर से व्यक्त किये गए इस विचार से पार्टी को अलग किया कि द्रमुक पनीरसेल्वम को बिनाशर्त समर्थन की पेशकश करेगा। स्टालिन ने कहा, ‘द्रमुक उनके विचार से सहमत नहीं है।’’ पार्टी की ओर से जारी एक बयान में उन्होंने कहा, ‘केवल पार्टी अध्यक्ष (एम करूणानिधि) और महासचिव (के अनबाझगन) सही समय पर एक उचित निर्णय करेंगे।’’ तमिलनाडु में ‘वर्तमान स्थिति’ ‘असाधारण है।’ उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में पार्टी लाइन का निर्णय ‘मशविरे’ के बाद शीर्ष नेतृत्व द्वारा किया जाएगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख