हैदराबाद: हैदराबाद में बीती शाम अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहे एक युवक को दो लोगों ने लोहे की रॉड से पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस को शक है कि बी नागराजू नाम के शख्स की हत्या उसकी पत्नी सैयद अश्रीन फातिमा के रिश्तेदारों ने की है। उसके दो भाइयों को आरोपी बनाया गया है और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए विशेष टीमों का गठन किया है।
चश्मदीदों द्वारा रिकॉर्ड किए गए एक भयावह मोबाइल फोन वीडियो में, नागराजू सड़क पर पड़े हुए हैं और उनका सिर कुचला हुआ है। फातिमा हमलावरों के सामने लाचार दिख रही है। मौके पर मौजूद लोग फिर हमलावरों को मारने के लिए दौड़ते हैं।
नागराजू और फातिमा ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। वे एक-दूसरे को कक्षा 10 से जानते थे। जनवरी में उनकी शादी हैदराबाद के एक आर्य समाज मंदिर में हुई थी।
फातिमा ने शादी के बाद अपना नाम बदलकर पल्लवी रख लिया था। उसके परिवार ने कथित तौर पर नागराजू को धमकी दी थी और उससे दूर रहने के लिए कहा था।
बुधवार की शाम नागराजू और फातिमा अपने घर से निकले ही थे कि सरूरनगर में दो लोगों ने उनकी बाइक रोक ली। हमलावरों ने युवा जोड़े पर लोहे की रॉड से हमला किया और नागराजू को सरेराह बार-बार मारा। नागराजू की मौके पर ही मौत हो गई।
हमलावर भाग गए लेकिन वे सुरक्षा कैमरों और मौके पर मौजूद लोगों द्वारा बनाए गए मोबाइल फोन के वीडियो में कैद हो गए।
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने हत्या का विरोध किया, जिससे क्षेत्र में तनाव पैदा हो गया।
पुलिस अधिकारी श्रीधर रेड्डी ने कहा, 'एक व्यक्ति की दो व्यक्तियों ने हत्या कर दी। मृतक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर जा रहा था। उनकी हाल ही में शादी हुई थी और दोनों अलग-अलग समुदायों से ताल्लुक रखते हैं। मृतक की पत्नी के भाइयों ने नागराजू पर रॉड से हमला कर उसकी हत्या कर दी।'
मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, फातिमा ने मीडिया को बताया कि उनके पति पर सड़क पर पांच लोगों ने हमला किया था। उसने यह भी कहा कि वह नागराजू को 11 साल से अधिक समय से जानती है।