हैदराबाद: चीफ जस्टिस एनवी रमना ने गुरुवार को लुधियाना जिला न्यायालय में हुए विस्फोट पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही उन्होंने कोर्ट परिसर में सुरक्षा की कमी पर गंभीर चिंता भी व्यक्त की है। चीफ जस्टिस ने संबंधित एजेंसियां से आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि, वो कोर्ट परिसर और वहां काम करने वाले लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यथा संभव सुरक्षा मुहैया कराएंगी। देश भर में इस तरह की घटनाएं तेजी से हो रही हैं जो एक चिंताजनक विषय है।
विस्फोट की ली जानकारी
चीफ जस्टिस रमना ने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा से फोन पर बात कर घटना की पूरी जानकारी ली है। साथ ही उन्होंने विस्फोट में मारे गए सभी के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए, घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।
गौरतलब है कि पंजाब के लुधियाना जिला कोर्ट परिसर में गुरुवार को हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, साथ ही चार अन्य लोग घायल हैं।
पुलिस के मुताबिक विस्फोट कोर्ट परिसर की दूसरी मंजिल पर बनेरिकार्ड रूम के पास हुआ है। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना की जांच के लिए चंडीगढ़ से बम डिस्पोजल स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने लोगों के पेनिक न होने को कहा है। लुधियाना में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है।
सीएम ने लिया घटना का जायजा
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घटना के तुरंत बाद मौके के पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव पास आते ही राष्ट्रविरोधी तत्व इस तरह की हरकतों को अंजाम देते हैं। प्रदेश सरकार अलर्ट पर है, घटना में दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम चन्नी ने विस्फोट में घायल हुए लोगों का हालचाल भी जाना। डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा और डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय भी मौके पर पहुंचे । गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार से विस्फोट मामले की रिपोर्ट मांगी है।