हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता और विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना सरकार से हैदराबाद शहर के एक मंदिर और मस्जिद की मरम्मत के लिए कोष आवंटित करने की गुज़ारिश की है। उनकी इस मांग पर मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से उन्हें सकारात्मक जवाब मिला है। एक सरकारी विज्ञप्ति में बताया गया कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने रविवार को प्रगति भवन में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
बताया गया है कि अकबरुद्दीन ओवैसी ने पुराने शहर में सिंहवाहिनी महाकाली मंदिर के नवीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये और अफज़लगंज मस्जिद की मरम्मत के लिए तीन करोड़ रुपये देने का अनुरोध किया है। इसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर सकारात्मक जवाब देते हुए आश्वस्त किया कि मंदिर और मस्जिद के लिए कोष जारी किया जाएगा। अकबरुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई हैं। अपने भड़काऊ भाषणों को लेकर सदैव सुर्खियों में रहते हैं।
योगी अदित्यनाथ ने कहा था ओवैसी भी पढ़ेंगे हनुमान चालीसा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर तंज कसा था। दिल्ली के किरारी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा पढ़नी शुरू की है, आप देखना आगे-आगे होता है क्या। एक दिन असदुद्दीन ओवैसी भी हनुमान चालीसा का पाठ करते दिखाई देंगे।'