ताज़ा खबरें
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हैदराबाद: तेलंगाना चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 49.15 फीसदी मतदान की खबर है। आपको बता दें कि साल 2014 में हुए पहले चुनाव में राज्य में 69 फीसदी मतदान हुआ था। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज पुराना रिकॉर्ड टूट सकता है। महबूबनगर की कलवाकुर्ती विधानसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार वामशी चंद रेड्डी पर कुछ बदमाशों ने कथित तौर पर हमला कर दिया। उन्हें निजाय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तेलंगाना में टीआरएस अपने दूसरे कार्यकाल के लिए कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट की चुनौतियों का सामना कर रही है। 119 सदस्यीय तेलंगाना में कांग्रेस ने तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा), मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तेलंगाना जन समिति(टीजेएस) के साथ गठबंधन किया है और टीआरएस को टक्कर देने के लिए तैयार है। तेलंगाना में 2.80 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं। अधिकारियों का कहना है कि राज्य के 31 जिलों में 32,815 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान देर से शुरू हुआ। राज्य में 2.8 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें से लगभग आधी महिलाएं हैं। इस बीच बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा ने वोटर लिस्ट से अपना नाम गायब होने पर नाराजगी जाहिर की है।

खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा का नाम वोटर लिस्ट से गायब

ज्वाला गुट्टा ने सबसे पहले लोगों से वोट डालने की अपील करते हुए एक ट्वीट किया। इसके बाद खुद ज्वाला गुट्टा वोट डालने मतदान केंद्र पहुंची थी। लेकिन वहां उन्हें अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं मिला। वोटर लिस्ट से नाम गायब होने पर ज्वाला काफी नाराज हो गईं। ज्वाला गुट्टा हैदराबाद से हैं और वोटर लिस्ट में नाम ना होने की वजह से अपना वोट नहीं डाल पा रही हैं। ज्वाला गुट्टा ने टि्वटर पर इस बात का खुलासा करते हुए अपनी नाराजी जाहिर की है। उन्होंने दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा- ऑनलाइन अपना नाम देखने के बाद यहां वोटर लिस्ट से मेरा नाम गायब है। मैं हैरान हूं। इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- यह चुनाव कैसे सही हो सकता है। जब आपका नाम वोटर लिस्ट से रहस्यमयी ढंग से गायब हो रहा है।

बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और कोच पुलेला गोपीचंद ने तेलंगना में वोट डाल दिया है। बता दें कि तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए प्रतिद्वंद्वी पार्टियों के धुआंधार चुनाव प्रचार के बाद कुल 119 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, कांग्रेस नीत गठबंधन और भाजपा में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। इस दौरान मतदाता मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव और उनके कैबिनेट के 14 सहयोगियों सहित 1,821 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार सिंह ने कहा कि मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। पहली बार राज्य में वोटर वेरिफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) लगाए गए हैं। प्रशासन ने 42.751 वीवीपैट का इंतजाम किाय है, जो ईवीएम से जुड़ी हुई हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख