ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

हैदराबाद: तेलंगाना में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अलग-अलग जगह पर तलाशी में 70 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी जब्त की गई है। तेलंगाना के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रजत कुमार ने बताया कि पुलिस और आयकर विभाग के अधिकारियों ने नकदी के अलावा 6.70 करोड़ रुपये की अवैध शराब भी जब्त की है।

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के संज्ञान में आया है कि कुछ नेता जाति, धर्म के नाम पर मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं और जाति तथा धर्म पर आधारित सभाओं में भाग ले रहे हैं। कुमार ने कहा, 'चुनाव के संदर्भ में किसी जाति या धर्म विशेष के लोगों को वादे करने की अनुमति नहीं है। बता दें कि तेलंगाना में 7 दिसंबर को एक ही चरण में मतदान होना है।

नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख