बेगूसराय: बिहार की राजधानी पटना में विपक्षी दलों की महाबैठक के बाद अब बीजेपी ने भी काउंटर में कार्यक्रम तेज कर दिए हैं। गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के बेगूसराय में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियां, खासकर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अभी-अभी पलटू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में केंद्र सरकार ने क्या किया? नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने, उनका थोड़ा लिहाज करिए।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं। उन्होंने कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देते थे, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे, लेकिन जब पीएम मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर मारा।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी, राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार के 9 साल पूरे हुए हैं। मोदी जी के नेतृत्व में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ घर-घर पहुंच रहा है। उनके किए गए जनहित के काम का लाभ सीधे जनता तक पहुंच रहे हैं।
अमित शाह ने कहा कि बिहार में मुंगेर से बेगूसराय तक रेल सड़क को डबल करने और पुल के निर्माण का काम मोदी सरकार ने किया। मुंगेर में इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित करने का काम और मुंगेर में मेडिकल कॉलेज बनाने का काम, इसके साथ ही रोडवेज के लिए 3 लाख करोड़ के 13 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस-वे नरेंद्र मोदी ने दिए हैं। पटना में मेट्रो का काम शुरू किया, उड़ान योजना से दरभंगा को जोड़ा और शिवहर जनपद में केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, डिग्री कॉलेज, झंझारपुर में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज सहित बिहार में कई विकास के काम मोदी सरकार ने किए हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि जो नेता हर बार घर बदले, उस पर विश्वास कर सकते हैं क्या? ऐसे व्यक्ति के हाथ में बिहार सौंपना चाहिए क्या? अब उनको भी मालूम है, इसलिए आज कांग्रेस के घर पर जाकर प्रधानमंत्री बनने के लिए चौखट पर बैठे हैं। लेकिन उनको कुछ नहीं बनना है वो लालू जी को मूर्ख बना रहे हैं। वो सिर्फ मुख्यमंत्री रहना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस 20 साल से राहुल बाबा का लॉन्चिंग कर रही है, लेकिन ये लॉन्च ही नहीं होते हैं। इस बार भी कांग्रेस ने पटना में राहुल गांधी के लॉन्चिंग का विफल प्रयास किया है। बिहार की भूमि जय प्रकाश की भूमि है। जहां से भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ था। नीतीश बाबू आपको शर्म आनी चाहिए कि 20 लाख करोड़ के घपले, घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाली कांग्रेस, लालू प्रसाद यादव और अरविंद केजरीवाल के साथ बैठकर आप सत्ता हथियाने का प्रयास कर रहे हैं।