ताज़ा खबरें
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया

पटना: 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में करीब एक साल का वक्त है, लेकिन हो सकता है कि यह समय से पहले ही हो जाए। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस तरह की आशंका जताई है। पटना में बुधवार (14 जून) को सीएम नीतीश कुमार 5,061 योजनाओं का शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन कर रहे थे। इस मौके नीतीश कुमार ने समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जताई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

"कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा?"

कार्यक्रम में नीतीश कुमार ने अधिकारियों से काम को जल्दी निपटाने के लिए कहा। नीतीश कुमार ने कहा कि आप लोग तो कह रहे हैं कि जनवरी 2024 तक कर लेंगे, लेकिन हम तो आग्रह करेंगे कि और जल्दी कीजिए। जितना जल्दी होगा उतना ठीक होगा क्योंकि कब चुनाव हो जाए कोई जानता है? कोई जरूरी है कि अगले ही साल चुनाव होगा? कोई ठिकाना है पहले ही चुनाव हो जाए? इसलिए तेजी से काम कीजिए।

जब मुख्य सचिव से बोले नीतीश. मेरा नाम क्यों नहीं लेते हैं

अपने संबोधन के अंत में सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव आमिर सुबहानी पर चुटकी ली। कहा कि ये अपने संबोधन में मेरा नाम नहीं लेते हैं, जबकि हम इनका नाम लेते हैं। लगता है मेरा नाम इनको ठीक नहीं लगता है। इस पर चीफ सेक्रेटरी ने कहा कि समय कम मिलता है, इसलिए नाम नहीं ले पाते हैं। हालांकि आज हमने नाम लिया है सर। इस पर नीतीश कुमार ने हंसते हुए कहा कि समय क्या कम मिलता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख