ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

पटना: बिहार में जेडीयू और बीजेपी के रास्‍ते जब से अलग हुए हैं, दोनों दलों के नेताओं के बीच तल्‍खी और बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है। दोनों ओर से नेता एक दूसरे पर सियासी हमले कर रहे हैं। हाल ही में भाजपा के प्रदेश अध्‍यक्ष सम्राट चौधरी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर 'राजनीतिक रूप से मिट्टी में मिला देने' का बयान दिया था, जिसके बाद अब नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी पर पलटवार किया है। नीतीश कुमार ने हमला करते हुए कहा कि इस तरह के लोगों के पास बुद्धि नहीं है।

नीतीश कुमार ने कहा, "ये सब जो कोई बोलता है, हम इस तरह की बात कभी बोलते हैं। जो इस तरह के शब्‍दों का प्रयोग करता है, तो समझ लीजिए कि बुद्धि नहीं है, जो मन में करे बोले, जहां करना है कर दें, जो इच्‍छा है करो।"

इसके साथ ही उन्‍होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि आप अच्‍छी तरह से जान लीजिए कि स्‍वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के शब्‍दों की हम कितनी प्रशंसा करते हैं।

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में भामाशाह जयंती समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को लेकर एक बयान दिया था, जिसमें उन्‍होंने कहा था कि हमको बदला लेना है कि हमारे नेता नरेंद्र मोदीजी के कमिटमेंट को जब उन्‍होंने 2020 में पूरा किया और घोषणा की थी कि हमारे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। उसके बाद भी वो भाग गए, जब वो भाग ही गए तो राजनीतिक तौर पर हम लोगों को उन्‍हें मिट्टी में मिलाने का काम करना होगा।

बता दें कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के खिलाफ विपक्ष को एकजुट करने में बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार जुटे हुए हैं। इसे लेकर नीतीश कुमार ने विभिन्‍न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात भी की है। बावजूद इसके कई छोटे दल बीजेपी और कांग्रेस दोनों से समान दूरी बनाए हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख