ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: जदयू ने आज (गुरूवार) ‘तीसरे मोर्चे’ के विचार को आज खारिज करते हुए कहा कि उनकी पार्टी और जदयू नेतृत्व द्वारा इसको लेकर चर्चा भी नहीं की गयी। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के सी त्यागी ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘थर्ड फ्रंट :तीसरा मोर्चा: जैसा विचार न जेहन में है, न नेता की कोशिशों में है।’ उन्होंने इस विषय को महत्व नहीं देते हुए कहा ‘हम फर्स्ट फ्रंट के लिए कोशिश कर रहे हैं।’ पटना स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अपने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न पार्टी पदाधिकारियों की बैठक के बाद त्यागी ने यह भी स्पष्ट किया कि जदयू ने कभी भी न तो नीतीश कुमार को ‘प्रधानमंत्री के उम्मीदवार’ के तौर पर पेश किया और न ही इस आशय का कोई प्रस्ताव पारित किया। उन्होंने कहा कि अगर लालू प्रसाद, बाबू लाल मरांडी, शरद पवार ने नीतीश कुमार का प्रधानमंत्री उम्मीदवार के तौर पर समर्थन करते हैं तो हम उन्हें नहीं रोक सकते हैं।

पूर्व में भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने भी नीतीश कुमार को ‘पीएम मटेरियल’ बताया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख