ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: शुक्रवार को पटना पुलिस लाइन में तैनात महिला प्रशिक्षु की डेंगू से मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस लाइन में जमकर बवाल हुआ। लोगों ने पुलिस लाइन स्थित मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। वहां मौजूद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के अलावा पत्रकारों के साथ भी हाथापाई की गई। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे एसएसपी पर लोगों ने चप्पलें फेंकी। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात ट्रेनी सिपाही को डेंगू हो गया था और उसने छुट्टी मांगी लेकिन डेंगू से पीड़ित ट्रेनी सिपाही को छुट्टी नहीं मिली।

शुक्रवार को उस महिला की मौत हो गई। ट्रेनी सिपाही की मौत की खबर जैसे ही अन्य प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को मिली, उन्होंने पुलिस लाइन में जमकर बवाल शुरू कर दिया। उग्र हुई प्रशिक्षुओं को शांत करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की है। अभी भी स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है।

एसएसपी मौके पर पहुंचे हैं और लोगो को शान्त करवा रहे हैं। कई पुलिस कर्मी और मीडिया कर्मियों के घायल होने की भी खबर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख