ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: बिहार में ज्यादा सीटों के बंटवारे पर मंगलवार को जहां जनता दल यूनाइटेड ने एक बार फिर दोहराया कि भाजपा जितनी सीटों पर लड़ेगी उतनी ही सीटें जनता दल यूनाइटेड के खाते में भी आएंगी और लोक जनशक्ति पार्टी ने कहा कि उनके साथ तो भाजपा ने सीटों के बंटवारे पर बातचीत औपचारिक रूप से शुरू भी नहीं की है। लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि भाजपा महासचिव भूपेंद्र यादव से उनकी अनौपचारिक बातचीत होती रहती है, लेकिन बिहार में सीटों के बंटवारे पर अभी तक जब औपचारिक रूप से बात नहीं हुई है, तो सीटों का बंटवारा कैसे और कहां फाइनल हो गया, उनकी समझ से परे है।

चिराग पासवान दरअसल मीडिया में सीटों के बंटवारे में उनकी पार्टी को पांच सीट दिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। चिराग का कहना है कि इस बात में कोई शक नहीं कि हर सहयोगी को नीतीश जी की जनता दल यूनाइटेड के आने के बाद पिछली लोकसभा में मिली सीटों को कम करना होगा। लेकिन इसका क्या फ़ॉर्मूला होगा इसके बारे में किसी ने कोई बातचीत अभी तक उनके साथ नहीं की है।

वहीं पटना में उनके चाचा और अब बिहार सरकार में मंत्री पशुपति कुमार पारस का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी की राजनीतिक हैसियत बढ़ी है, इसलिए सीटों की संख्या में भी इज़ाफ़ा होना चाहिए। लेकिन पारस के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था कि आख़िर उनकी पार्टी जो लोकसभा चुनावों में छह सीटों पर विजयी हुई थी, विधानसभा चुनाव में मात्र दो ही सीटें क्यों जीत पाई।

इधर जनता दल यूनाइटेड का कहना है कि भले मीडिया में जो भी रिपोर्ट आए लेकिन 2019 में भाजपा और जनता दल यूनाइटेड समान सीटों पर लड़ेंगी, वह संख्या कम नहीं होगी और सहयोगियों की संख्या के मद्देनज़र सत्तर-सत्तर की संख्या तार्किक और उचित दिखती है। पार्टी को उम्मीद है कि इस सप्ताह के अंत तक भाजपा सीटों की असल संख्या के बारे में औपचारिक रूप से घोषणा करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख