पटना: एक बार फिर से देश भर में अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा सुर्खियों में है. तमाम नेताओं की तरफ से इसपर बयानबाजी जारी है। भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि जितनी जल्दी हो अयोध्या में मंदिर बनना चाहिए, क्योंकि लोगों के सब्र का बांध अब टूट रहा है। उन्होंने कहा कि देश के 100 करोड़ जनता की चाहत है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो। गिरिराज सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले पर जल्द सुनवाई और फैसले की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मंदिर का मुद्दा 100 करोड़ लोगों की श्रद्धा से जुड़ा हुआ है. बरसों से लोग चाहते हैं कि अयोध्या में राम मंदिर बने और इसको लेकर अब उनके सब्र का बांध टूट रहा है। आपको बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने भी विजयादशमी के मौके पर नागपुर में जल्द राम मंदिर बनाए जाने की अपील की थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि मंदिर के लिए अदालत के फैसले का इंतजार ना करें, संसद में कानून लाकर इसे अतिशीघ्र बनवाएं।