ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मंग़लवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ दुर्गापूजा में शहर के पूजा-पंडाल का भ्रमण कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी। इस दौरान मीडिया से बातचीत में सिन्हा ने स्वीकार किया कि लालू परिवार से कायम वर्षों के पारिवारिक रिश्ते को राजनीतिक रिश्ते में बदलना नामुमकिन नहीं है। कहा कि तेजस्वी के अच्छे दिन ना सही शुभ दिन जरूर आने वाले हैं।

तेजस्वी के साथ डाक बंगला चौराहा, महावीर स्थान इमली ताल कुम्हरार, दरियापुर, कृष्णा नगर, पुलिस लाइन, पटना क्लब व मच्छरहट्टा में मां दुर्गा का पंडाल देखने के बाद बिहारी बाबू ने कहा कि पिछले साल भी लालू प्रसाद और उनके परिजनों से मुलाकात की थी। कहा कि दुर्गापूजा में राजनीतिक बात नहीं की जानी चाहिए। तेजस्वी को युवाशक्ति का प्रतीक बताते हुए उनको तिलक लगाया। अपनी ही पार्टी भाजपा के स्लोगन अच्छे दिन पर तंज कसते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी के साथ ही देश-प्रदेश के लिए शुभ दिन जरूर आने वाले हैं।

बहरहाल, अब तक भाजपा में हूं जैसे बयान देने वाले शत्रुघ्न सिन्हा के इस बयान से साफ हो चुका है कि वे जल्द कुछ नई घोषणा कर सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख