सहरसा: सहरसा में थाना चौक समीप कचरा फेंकने के मामूली विवाद में एक दुकानदार की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक सिमरी बख्तियारपुर के बरहकुरवा निवासी अरविंद कुमार पंडित थाना चौक एसबीआई एटीएम समीप नंबर प्लेट की दुकान चलाते थे। उसकी पत्नी नीलम देवी डीआईजी कार्यालय में पदस्थापित हैं। मृतक के बेटे के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबध में मृतक के बेटे सोनु कुमार द्वारा पुलिस को दिए बयान के अनुसार सोमवार शाम करीब पांच बजे पड़ोसी दुकानदार उमेश भगत अपनी दुकान का कचरा झाड़ु देकर उनकी दुकान के आगे जमा कर रहा था। जब अरविंद ने ऐसा करने से मना किया तो उमेश भगत अपने दो बेटे अरविंद भगत, विपिन भगत और पत्नी चंद्रकला देवी के साथ आकर गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। अरविंद भगत लोहे की खंती और विपिन भगत ने रॉड से हमला कर दिया जिससे जख्मी होकर अरविंद गिर गया। उसे नया बाजार स्थित निजी क्लिनिक में ले जाया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बेटे के बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस ने महिला सहित चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।