पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर सीबीआई की टीम मंगलवार को पहुंची। खबरों के मुताबिक सीबीआई की टीम राबड़ी देवी से पूछताछ करने के लिए आयी थी। हालांकि क्या पूछताछ हुई है इस बारे में खुलासा नही किया गया है। बताया जाता है कि जिस वक्त सीबीआई की टीम पहुंची थी। उस वक्त लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। राबड़ी देवी से सीबीआई की टीम ने करीब 50 मिनट तक पूछताछ की है।
बता दें कि सीबीआई ने आईआरसीटीसी होटल आवंटन मामले में पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी हैं। वहीं, जब सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की थी तो कोर्ट ने सीबीआई की चार्जशीट दाखिल करने पर सवाल उठाये थे।
दरअसल कोर्ट में सीबीआई ने कुछ कागजात नहीं जमा किए थे और इसके लिए सीबीआई ने कोर्ट से समय मांगा था। जिसके बाद कोर्ट ने कहा था कि जब कागजात ही पूरे नहीं थे तो सीबीआई ने चार्जशीट क्यों दाखिल की है। वहीं, सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचने को लेकर भोला यादव ने आईआरसीटीसी मामले में पूछताछ से इनकार किया है।
उन्होंने बताया कि सीबीआई बैंक से जड़े मामलों के लिए पहुंची थी। उन्होंने कहा नोटबदी के समय से बैंक खाताधारकों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। कोऑपरेटिव बैंक से जुड़े मामले में विटनेस के रूप में राबड़ी देवी की गवाही ली गई है।