ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

भोपाल: भोपाल के कमला नेहरू अस्‍पताल के बच्चा वार्ड में सोमवार को आग लग गई। सूत्रों के अनुसार इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है और कुछ बच्‍चों के झुलसने की भी खबर है। घटना में उच्च स्तरीय जांच के आदेश हुए हैं। जांच का नेतृत्व एसीएस हेल्थ एमडी सुलेमान करेंगे और सीएम शिवराज को रिपोर्ट सौपेंगे।

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें घटना स्‍थल पर पहुंच कर आग बुझाने के काम में जुटी हुई हैं। सूचना मिलते ही मंत्री विश्‍वास सांरग और डीआईजी इरशाद वली भी घटना स्‍थल पर पहुंच गए। डॉक्‍टरों की टीम को भी अस्‍पताल बुला लिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने की घटना अत्यंत दुखद बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 'प्रशासन की टीम और बचाव कर्मी मौके पर हैं। घटना पर मेरी निरंतर नजर है। संबंधित अधिकारी निरंतर मेरे संपर्क में हैं। आपदा प्रबंधन के सारे उपाय किए जा रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन को बच्चों की समुचित देखभाल के निर्देश दिए गए हैं। वार्ड में बचाव कार्य तेजी से जारी है।

'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख