ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: शिवसेना के विरोध के बाद पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का मुंबई में पूर्व नियोजित कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अली 29 जनवरी को 'घर वापसी' फिल्म के गाने की लांचिंग के लिए मुंबई आने वाले थे। फिल्म में उन्होंने अभिनय किया है और इसमें वह एक देशभक्ति का गाना गाते नजर आएंगे। मुंबई में दूसरी बार अली का कार्यक्रम रद्द हुआ है। शिवसेना की ओर से कहा गया है कि अली को मुंबई में कार्यक्रम करने नहीं दिया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल भी शिवसेना के विरोध की वजह से मुंबई के अलावा पुणे में भी अली के कार्यक्रम रद्द किए गए थे। 'घर वापसी' फिल्म के निर्देशक शोएब इलियासी ने बुधवार को मीडिया को बताया कि शिवसेना के विरोध के कारण अली का कार्यक्रम रद्द किया गया है।

उन्होंने बताया कि उनका कार्यक्रम मुंबई के अंधेरी स्थित वीरा देसाई रोड पर द क्लब में तय किया गया था। लेकिन शिवसेना की चित्रपट शाखा के नेताओं ने द क्लब के मैनेजर को कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने की चेतावनी दी। इसके बाद यह आयोजन करने से इनकार कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि इलयासी ने अली के कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र सरकार और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखा था। राज्य सरकार ने उनको पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया था। लेकिन शिवसेना के विरोध की वजह से अली का कार्यक्रम रद्द हो गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख